SBI के खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, ATM से कैश निकालने का नियम बदला…. 10 हजार से ज्यादा रकम…

डेस्क : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) देश के सबसे बड़े बैंक के एटीएम से पैसा निकालने के लिए कुछ बदलाव किया है इन बदलावों को जानना आपके लिए बेहद जरूरी है ताकि आपको कोई सी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़ सके।SBI ग्राहकों से अपील की गई है कि आप जब भी एटीएम से पैसा निकालने जाएं इन नियमों का खास ध्यान रखें।

10 हजार से ज्यादा रकम निकासी पर होंगी नियम लागू देशभर में बढ़ रहे एटीएम फ्रॉड को देखते हुए सरकारी बैंक SBI ने ATM से अपने पैसा निकालने के नियमों में बदलाव किया है। ग्राहकों को पैसा निकालने के लिए OTP की जरूरत होगी. 10 साल से ज्यादा की निकासी में यह नियम लागू होगा अगर आप रात 8:00 बजे के बाद SBI एटीएम से 10 हजार से ज्यादा की रकम निकालना चाहते हैं यह नियम लागू होगा। इसके तहत आप जैसे ही यह रकम मशीन में इंटर करते हैं तो आपको ओटीपी नंबर भी डालने को कहा जाएगा यह ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा इसके लिए रकम निकालने से पहले अपना मोबाइल अपने साथ में रखें।

सिर्फ SBI के ATM पर मिलेगी यह सुविधा SBI बैंक ने ग्राहकों को बताया कि यह सुविधा सिर्फ SBI के ATM पर उपलब्ध होगी. अगर आप SBI के ग्राहक होकर किसी और बैंक के ATM से पैसा निकालते हैं तो यह सुविधा उस पर उपलब्ध नहीं होगी क्योंकि इस पिक्चर को नैशनल फाइनेंसियल स्विच यानी NFS मे डेवलपम नहीं किया गया है। आपको बता दें कि NFS देश का सबसे बड़ा इंटरटाॅपरेबल ATM नेटवर्क है। एसबीआई ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों को बताया कि OTP कि आधारित कैश विड्रोल सिस्टम को 1 जनवरी 2020 से लागू कर दिया गया है अगर आप रात 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक इस ATM से कैसे निकालते हैं तो इस सुविधा के तहत सभी फ्रॉड से बचा जा सकता है।