अगर आपने भी करवाई है LIC तो हो जाएं सावधान – बिमा कम्पनी पर मंडरा रहा है ख़तरा

नई दिल्ली : LIC पर मंडरा रहा है बढ़ता हुआ एनपीए का खतरा, यह एनपीए LIC की नींव दिन पे दिन कमजोर करता जा रहा है। ऐसे में एलआईसी के ग्राहकों को आने वाले दिनों में आ सकती है परेशानी अगर एनपीए की दर पर रुकावट नहीं लगायी गयी तो ग्राहकों को बड़ी दिक्कत का सामना करने को मिल सकता है , क्यूंकि पिछले बीते हुए 5 वर्षों में एनपीए दोगुना बढ़ गया है। इसके हिसाब से अब जो एनपीए की धनराशि है वह 30,000 करोड रुपए से ज्यादा पहुंच चुकी है। अब ग्राहकों पर मुसीबत की घडी कभी भी आ सकती है।

आपको बता दें की यह बीमा कंपनी अपने कैश स्टॉक के जरिये काफी मजबूती से भारतीय बाजार में कदम जमाये हुए है। निवेशकों का निवेश इस कंपनी के लिए बेहद अहम् भूमिका निभा रहा है। आपको बता दें की यह कम्पनी अन्य बैंको पर चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट हो ,उन पर जल्दी भरोसा कर लेती है। उनको मदद भी देती है साथ ही इस मदद से बिमा कंपनी की खुद की हालत ढीली पड़ चुकी है। अगर आंकड़ों पर जाएँ तो एनपीए पर ख़ास तौर पर वृद्धि देखि गयी है जिसके कारण ग्राहकों को संकट आ सकता है। वर्ष 2019-20 के पहले 6 महीने में एलआईसी के एनपीए में 6.10 फ़ीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। यह बढ़ा हुआ आंकड़ा बड़ी प्राइवेट बैंक के आंकड़ों के नजदीक है जैसे की आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक और यस बैंक ,इस बढे हुए एनपीए से बैंक के ग्राहक बदहाली से जूझ रहे है और अब बीमा के ग्राहकों पर भी यह संकट मंडरा रहा है।