ATM कार्ड धारक सावधान! भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना खाली हो जाएगा बैंक Account..

डेस्क : आज के बदलते इस दौर में हर चीज डिजिटल होता जा रहा है, सरकारी कामकाज से घर के सारे काम काजतक सब कुछ डिजिटल में परिवर्तित हो चुका है, ऐसे में आम लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामले कुछ ज्यादा ही बढ़ गए हैं, बस आपकी एक छोटी सी चूक आपको बर्बाद कर सकती है, इसीलिए आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम एटीएम (ATM) से जुड़े कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिससे आप सावधानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

मालूम हो कि देश में बड़े पैमाने पर लोग एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, इस कार्ड के जरिए कोई भी आम नागरिक आसानी से जरूरत पड़ने पर पैसों को निकाल लेते है। इंटरनेट के आने के बाद साइबर ठगी के मामलों में काफी तेजी देखने को मिली है। अगर आप भी डेबिट कार्ड (Debit Card) का उपयोग करते हैं, तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है। ऐसे में आपको ATM/Debit Card का उपयोग करते समय भूलकर भी कुछ गलतियों को नहीं करना चाहिए। चलिए विस्तार से जानते हैं..

अपने ATM कार्ड पर पिन नंबर को न लिखें: कई ऐसे भुलक्कड़ लोग होते हैं जो पिन को भूल जाने के डर से कार्ड पर ही पिन नंबर को लिख देते हैं, यह गलती आप को बड़ा ही नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए भूल कर भी यह गलती ना करें।

ATM CARD की जानकारी किसी के साथ साझा ना करें: सबसे मोस्ट इंपोर्टेंट बात अपने डेबिट कार्ड के एटीएम पिन कोड किसी भी व्यक्ति के साथ साझा नहीं करें, अगर आपके करीबी रिश्तेदार या फिर फैमिली के लोग हैं तो कर सकते हैं, अन्यथा किसी पर भी एकाएक भरोसा करके पिन शेयर ना करें, ऐसा करने पर आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।

पिन में जन्मदिन, अकाउंट नंबर, फोन नंबर का इस्तेमाल न करें: कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो इन्हीं से मिलता- जुलता आपने पिन को बना लेते हैं, तो ऐसे में आपको संभलने की जरूरत है… पिन बनाते वक्त ऐसे नंबरों का चयन करें, जिनके विषय में कोई आसानी से पता न लगा सके।

ATM से हमेशा अकेले ही पैसा निकाले: जब यह एटीएम मशीन से पैसा निकाल रहे हैं तो इस बातों को जरूर ध्यान रखें, की आपके आसपास कोई भी व्यक्ति नहीं रहना चाहिए, अगर कोई खड़ा है, तो फौरन उसे निकाल दें।

ATM मशीन से जब भी पैसों को निकालें, उस वक्त इस बात का खास ध्यान रखें कि कोई दूसरा व्यक्ति आपके पास न हो। अगर कोई दूसरा व्यक्ति आपके पास खड़ा है, तो उसे फौरन बाहर निकलने के लिए कहें।