Ration Card: एसी, जनरेटर व चार पहिया वाहन है तो रद्द होगा आपका राशन कार्ड, जानिए नया नियम..

डेस्क : अगर आप भी राशन कार्ड (Ration Card) के लाभुक है तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। क्योंकि राशन कार्ड से जुड़ी एक बहुत ही बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल, राशन कार्ड धारकों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की गई है। जिसमे अगर किसी भी लाभुक के पास एसी, जनरेटर, चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर, एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस है तो वह राशन कार्ड का हकदार नहीं है। ऐसे लोगों का राशन कार्ड अगर बना है तो शीघ्र ही निरस्‍त कर दिया जाएगा।

राशन कार्ड संबंधित आवश्‍यक सूचना

  • AC, जनरेटर, चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर, एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस वाले Ration card के हकदार नहीं हैं।
  • ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।
  • मुनादी के बाद आपूर्ति विभाग सत्यापन करेगा।
  • राशन कार्ड निरस्त तो होगा ही, जबसे राशन कार्ड बना है उसकी रिकवरी होगी।
  • ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

आपको बता दे की एसी, जनरेटर, चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर, एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस अगर आप के पास है तो आप राशन कार्ड के हकदार नहीं हैं। ऐसे लोगों को जानकारी देने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी की ओर से मुनादी कराई जाएगी। गांव और शहर के मोहल्लों में लोगों को मुनादी के माध्यम से बताया जाएगा कि अगर यह सब चीजें आप के पास है तो स्वयं Ration card निरस्त करा लीजिए।

अपात्रों के राशन कार्ड पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी :मुनादी के बाद आपूर्ति विभाग की ओर से राशन कार्डों (Ration Card) का सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन के दौरान अगर यह सब होने की पुष्टि होगी तो राशन कार्ड निरस्त तो होगा ही, इसके साथ ही जब से राशन कार्ड बना है उसकी रिकवरी भी कराई जाएगी। इसके अलावा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।