अगर मुगलों ने बुरा किया तो गिरा दो ताजमहल और लाल किला: नसीरुद्दीन शाह-

नसीरुद्दीन शाह : बॉलीबुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में मुगलों को लेकर बयान दिया है। इन दिनों नसीरुद्दीन शाह ZEE5 की वेब सीरीज ‘ताज – डिवाइडेड बाय ब्लड’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इसमें उन्होंने राजा अकबर का भी किरदार निभाया है। यह वेबसिरिज मुगलोंराज में राजा-महाराजाओं के कामकाज और उत्तराधिकारों के बारे में भी है। नसुरीद्दीन शाह अपने विचारों को बड़े बेबाकी से पेश करने के लिए जाने जाते हैं, एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही किया है। नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि मुगलों का कभी अपमान नहीं किया जाना चाहिए।

मुगलों को लेकर कही ये बड़ी बात : इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कई मुद्दों पर बात की। इस अभिनेता का यह कहना है कि जो लोग उनके विचारों का विरोध करने के आदी हैं, वे उनकी इस बात को कभी भी नहीं समझ पाएंगे। अभिनेता नसीरुद्दीन शाह से यह सवाल किया गया कि वह देश को कैसे देखते हैं जो यह मानता कि इसके साथ जो कुछ भी गलत हुआ है वह मुगलों के समय से ही है।

इसपर नसीरुद्दीन शाह ने कहा, “ये मुझे हैरान करता है, क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा हास्यास्पद है। मेरा मतलब यह है, लोग अकबर और नादिर शाह या बाबर के परदादा तैमूर जैसे जानलेवा आक्रमणकारी के बीच अंतर तक नहीं बता सकते।” नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा,”ये वो लोग थे जो यहां पर लूट पाट करने आए थे, मुगल यहां लूट करने नहीं आए थे बल्कि वे इसे अपना घर बनाने के लिए यहां आए थे और उन्होंने यही किया भी। उनके योगदान को आखिर कौन नकार सकता है?