Ticket Transfer : चुटकियों में ऐसे करें अपना Train टिकट ट्रांसफर, बहुत आसान है प्रोसेस..

Ticket Transfer : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए काम की खबर है। भारत में रेल यात्रा करना लोग आरामदायक समझते हैं। ऐसे में महीनों पहले टिकट बुक कर लेते हैं, ताकि समय पर टिकट कंफर्म हो जाए। लेकिन कई बार ऐसी स्थिति भी आती है, जब आप उस टिकट पर यात्रा नहीं कर पाते। इस स्थिति में अपने परिवार के किसी सदस्य को उसी टिकट पर भेज सकते हैं। इसके लिए आपको एक छोटी सी प्रक्रिया से गुजरना होगा। तो आइए इन प्रक्रियाओं को जानते हैं।

परिवार के किसी सदस्य के नाम ट्रांसफर टिकट : भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक अगर आखिरी मौके पर आपकी रवानगी कैंसिल हो जाती है तो आप अपना टिकट किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर करा सकते हैं। लेकिन यह ट्रांसफर सिर्फ परिवार के सदस्यों यानी माता-पिता, भाई, बहन, बेटा, बेटी, पति, पत्नी के बीच ही हो सकता है। आप अपना टिकट किसी अन्य व्यक्ति को हस्तांतरित नहीं कर सकते। ऐसा करने पर वह अन्य व्यक्ति बिना टिकट माना जाएगा और उस पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।

इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • रेलवे स्टेशन से टिकट बनवाया है तो टिकट ले लें अथवा ई टिकट का प्रिंट आउट करवा के रख लें।
  • अब आप अपनी नजदीकी रेलवे रिजर्वेशन केंद्र पर विजिट करें। बता दें कि रिजर्वेशन सेंटर हर शहर में उपलब्ध है।
  • परिवार के जिस सदस्य के नाम पर टिकट ट्रांसफर करवा रहे हैं उस व्यक्ति का ओरिजिनल आधार कार्ड लेकर अपने साथ जाए।
  • अब आप टिकट काउंटर पर टिकट ट्रांसफर रिक्वेस्ट एप्लीकेशन को भरकर जमा कर दें। इसमें उक्त व्यक्ति की आधार की फोटो कॉपी भी अटैच कर दें। इस तरह से आप का टिकट ट्रांसफर कर दिया जाएगा