Petrol Pump कैसे खोलें? कैसे मिलेगा लाइसेंस, जानें- कितना होगा खर्च…..

Petrol Pump : देखा जाए तो इस समय हर कोई बायोफ्यूल और इलेक्ट्रिक बैटरी से चलने वाले वाहनों की ही बात कर रहा है लेकिन अब तक इनका इस्तेमाल इतना ज्यादा नहीं होने लगा है कि पेट्रोल और डीजल के बिना गुजारा हो सके। अभी आने वाले कई सालों तक लोगों को पेट्रोल और डीजल की जरूरत पड़ती रहेगी।

अगर पेट्रोल और डीजल का काम नहीं है तो भी पेट्रोल पंप या स्टेशन तो जरूर काम में आते रहेंगे। इसलिए पेट्रोल पंप (Petrol Pump) एक ऐसा बिजनेस है जिसे शुरू करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज दुनिया में हर किसी के पास टू व्हीलर और फोर व्हीलर है और लॉकडाउन के समय में भी पेट्रोल पंप ऐसा साधन रहा है जिनकी कमाई कभी नहीं रुकी है। ऐसे में हर कोई पेट्रोल पंप पर आएगा और पेट्रोल भरवाएगा।

पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने का काम पेट्रोलियम कंपनियां करती हैं और इसके लिए लाइसेंस भी जारी करती है। किसी नई जगह पेट्रोल पंप खोलने के लिए तेल कंपनियां विज्ञापन प्रकाशित करती है।आजकल पेट्रोल पंप पर CNG भी मिलने लग गया है। भविष्य में चार्जिंग स्टेशन भी पेट्रोल पंप पर मिलने लगेंगे, क्योंकि देश में इनका बहुत बड़ा नेटवर्क है।

जानें कौन खोल सकता है पेट्रोल पंप

हमारे देश में में BPCL, HPCL, IOCl, रिलायंस, एस्सार ऑयल जैसी पब्लिक और प्राइवेट ऑयल कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोलने के लिए लाइसेंस जारी किए जाते हैं। अगर आप भी पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो आपकी न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए। अगर आप सामान्य श्रेणी में आते हैं तो 12वीं पास होना जरूरी है और ST/SC/OBC में आते है तो 10वीं पास होना जरूरी है। अगर आप शहर में रहते हैं तो ग्रेजुएशन पुरी की होनी चाहिए।

कितनी जमीन की पड़ेगी जरूरत

आपके पास खुद की जमीन होनी चाहिए या फिर किराए का जमीन है तो उसका एग्रीमेंट होना चाहिए। इसके साथ ही स्टेट हाईवे या नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप खोलने के लिए 1200 वर्ग मीटर से लेकर 1600 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत होगी।

कैसे लें लाइसेंस और कितनी है रजिस्ट्रेशन फीस

पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको सरकारी और प्राइवेट पेट्रोलियम कंपनियों से लाइसेंस लेना जरूरी है। इसके लिए अलग-अलग क्षेत्र में तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप खोलने के विज्ञापन प्रकाशित किए जाते हैं। आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पेट्रोल पंप (Petrol Pump) की डीलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप पेट्रोल पंप खोलने के संबंध में इंडियन ऑयल के संबंधित रिटेल डिवीजनल ऑफिस/फील्ड ऑफिसर से भी संपर्क कर सकते हैं। उनकी डिटेल्स आपको अपने क्षेत्र के इंडियनऑयल रिटेल आउटलेट्स (पेट्रोल पंप) पर मिल जाएंगे।

कितनी देनी होगी फीस

आपको पेट्रोल पंप डीलरशिप 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा। अगर आप सामान्य श्रेणी के हैं तो पेट्रोल पंप डीलरशिप की रजिस्ट्रेशन के लिए ₹8000 देने होंगे। अगर आप OBC से आते है तो आपको रजिस्ट्रेशन के लिए ₹4000 देने होंगे। अगर आप ST या SC से आते है तो पेट्रोल पंप डीलरशिप की रजिस्ट्रेशन फीस के लिए ₹2000 देने होंगे।

कितना आएगा खर्चा

अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में कोई पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो 15 से 20 लख रुपए का निवेश करना होगा। इसमें से आपको 5% कंपनी द्वारा रिटर्न कर दिया जाता है। अगर आप शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोल रहे हैं तो 30 से 35 लाख रुपये खर्च करने होंगे। पेट्रोल पंप के लिए जमीन सड़क के पास होनी चाहिए और वहां पर बिजली की पहुंच भी होनी चाहिए।