Parle-G कैसे बना दुनिया का नंबर-1 बिस्किट? 100 साल पुरानी है कंपनी, कमाई जानकर माथा पीट लेंगे!
Success Story Parle-G Biscuit : आप सभी ने अपनी जिंदगी में कभी ना कभी परले-जी (Parle-G Biscuit) बिस्किट तो जरूर खाई होगी. हालांकि, अब कई तरीके के ब्रांड अपनी बिस्किट मार्केट में लेकर आ गए हैं. लेकिन एक समय था जब बच्चा परले-जी (Parle-G Biscuit) बिस्किट का दीवाना हुआ करता था.
चाय हो दूध हो या फिर सिर्फ एक ग्लास पानी परले-जी बिस्किट को हर कोई इन सभी के साथ खाना पसंद करता था. आज पारले-जी (Parle-G Biscuit) देश का सबसे बड़ा नंबर वन बिस्किट ब्रांड बन गया है। चलिए आज पुरानी यादों को ताजा करते हैं और आपको परले-जी (Parle-G Biscuit) बिस्कुट के बारे में कुछ अमेजिंग फैक्ट्स बताते हैं।
100 साल पुराना ब्रांड है पारले-जी (Parle-G Biscuit)
जिस एक बिस्किट के सहारे सारा बचपन निकल गया, आपको पता है कि वह बिस्किट 100 साल पुरानी हो चुकी है यानी इस बिस्कुट के ब्रांड को लांच हुए पूरे 100 साल से भी ज्यादा हो गए हैं. 1905 में जब स्वदेशी आंदोलन चल रहा था उसे वक्त बिस्किट केवल अंग्रेज और राजा महाराजा ही खाया करते थे.
लेकिन उस समय स्वदेशी वस्तुओं का बहिष्कार हो रहा था. इस लिए मोहनलाल दयाल ने खुद की बिस्कुट पारले-जी (Parle-G Biscuit) की नींव रखी जो कि आज देश का नंबर वन ब्रांड और देश में सबसे ज्यादा खाने वाली बिस्किट ब्रांड बन गया है।
पारले जी (Parle-G Biscuit) की नेट वर्थ कितनी है?
भारत के अलावा अमेरिका (America), ब्रिटेन (Britain), कनाडा (Canada) , न्यूजीलैंड (New Zealand) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) में पारले जी (Parle-G Biscuit) के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, 2020 में एक रिपोर्ट आई थी जिसके अनुसार बताया गया था कि पारले जी ने पिछले 2 साल में 8000 करोड़ रुपये के बिस्किट बेचे थे. इसके साथ ही पारले जी (Parle-G Biscuit) ने अपने कुछ नए बिस्किट भी निकले थे जिनके नाम मोनाको (Monaco biscuit), क्रैक जैक (crack Jack biscuit), हाइड एंड सीक (Parle hide and see) जैसे बिस्किट भी काफी ज्यादा पॉपुलर हुए थे।
पारले-जी ने खुद के भी काफी नए फ्लावर्स मार्केट में लॉन्च किए थे, जिसमें पारले-जी ग्लूको (Parle G gluco) , पारले-जी रॉयल (Parle g royal) पारले-जी गोल्ड (Parle g gold) पारले-जी ओट्स एंड बेरीज (Parle G ots & barries) पारले-जी किस मी (Parle G kiss me)आदि नाम शामिल है।अगर बात की जाए पारले-जी (Parle-G Biscuit) बिस्किट की नेटवर्थ तो वह 45.579 (5.5 billion) करोड़ रुपये है।