एक अप्रैल से कैसे महंगी हो सकती है विदेश यात्रा

किसी भी कारणों से विदेश की यात्रा करने बालों के विदेशी यात्रा महंगा होगा साथ ही विदेशी टूर पैकेज के साथ कोई भी फंड खर्च करना महंगा होगा।

कैसे हो जायेगा 1 अप्रैल 2020 से विदेश यात्रा महंगा

केंद्र सरकार ने बजट 2020 में इन्कम टेक्स की धारा 206c में संसोधन कर विदेशी टूर पैकेज और फंड पर TCS लगाने का प्रस्ताव दिया है। जो नये वित्तीय वर्ष में लागू होने के आसार हैं। बताते चलें कि अब विदेश में पढ़ाई करना,घूमना या कोई भी उपहार लेना सब महंगा हो जायेगा। क्योंकि कोई भी निवेश हो गिफ्ट हो सब के सब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के LRS के तहत संचालित होंगे।

क्या कहता है नियम ?
वरिष्ठ अधिवक्ता बताते हैं कि इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 206C के तहत कोई भी डीलर एक वित्तीय वर्ष में सात लाख रुपया भेजता है तो 5% TCS देना होगा साथ ही किसी भी टूर पैकेज के लिये जो भी राशि होगा उसपर भी TCS लगेगा। अगर पेन कार्ड,आधार कार्ड वगैरह कागजात नहीं हैं तो 10% TCS लगेगा।