तेजस एक्सप्रेस में आपका ख्याल रखेंगी ‘होस्टेस’, जानिए देश की पहली निजी ट्रेन की खासियतें

लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन (Tejas Express Train) देश की पहली निजी ट्रेन है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को लखनऊ में ‘तेजस एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई। दिल्ली और लखनऊ के बीच चलने वाली इस ट्रेन के संचालन का जिम्मा ‘इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन’ (IRCTC) को सौंपा गया है। लखनऊ से दिल्ली की दूरी यह ट्रेन महज सवा छह घंटे में तय करेगी। तेजस में यात्रियों का खास ख्याल रखने के लिए फ्लाइट की तर्ज पर ‘तेजस होस्टेस’ नजर आएंगी।

IRCTC ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए ‘तेजस एक्सप्रेस’ के लिए बतौर होस्टेस सिर्फ महिला स्टाफ को रखने की बात कही है। ‘तेजस होस्टेस’ को इसके लिए ट्रेनिंग दी गई है। यह होस्टेस यात्रियों की मदद और उन्हें कैटरिंग सर्विस मुहैया करवाएंगी। IRCTC का कहना है कि ‘तेजस होस्टेस’ की मौजूदगी से महिलाएं भी ज्यादा सुरक्षित व सुविधाजनक महसूस करेंगी।

हफ्ते में 6 दिन चलेगी ‘तेजस एक्सप्रेस’

बताते चलें कि तेज रफ्तार ट्रैन तेजस हफ्ते में 6 दिन (मंगलवार छोड़कर) लखनऊ-दिल्ली-लखनऊ के लिए चलेगी। इस ट्रेन को वर्ल्ड क्लास ट्रेन बनाने की पुरजोर कोशिश की गई है। ट्रेन की शानदार सीटें (एसी चेयर कार) काफी आरामदायक हैं। चेयर पर एलईडी स्क्रीन मौजूद है। ट्रेन की लाइटिंग में भी एलईडी का इस्तेमाल किया गया है। ‘तेजस एक्सप्रेस’ में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया है।

ये है ‘तेजस एक्सप्रेस’ का किराया

‘तेजस एक्सप्रेस’ के किराए की बात करें, तो एसी चेयर कार के लिए आपको 1125 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए आपको 2310 रुपये खर्च करने होंगे। दिल्ली से वापसी के लिए किराए में थोड़ी बढ़ोतरी की गई है। वापसी के लिए एसी चेयर कार के लिए आपको 1280 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2450 रुपये खर्च करने होंगे। ट्रेन की टाइमिंग की बात करें, तो यह लखनऊ से सुबह 6:10 बजे चलेगी। दिल्ली से यह ट्रेन शाम 4:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन सिर्फ कानपुर और गाजियाबाद में ही रुकेगी।

तेजस में यात्रियों का खास ख्याल रखने के लिए फ्लाइट की तर्ज पर ‘तेजस होस्टेस’ नजर आएंगी