दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों की आई मौज-यहाँ जानें सभी ट्रेनों के नाम पक्की टाइमिंग के साथ

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दिल्ली से बिहार के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. रेलवे ने होली के त्योहार के दौरान भीड़भाड़ वाले स्टेशनों के लिए होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

उत्तर रेलवे ने आनंद विहार और पटना के बीच 02250/02249 गति शक्ति एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे ने ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

होली स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

  • 02250/02249 आनंद विहार टर्मिनल-पटना
  • 04048/04047 आनंद विहार टर्मिनल – मुजफ्फरपुर
  • 03251/03252 राजगीर – आनंद विहार टर्मिनल
  • 04066/04065 दिल्ली-पटना
  • 04064/04063 आनंद विहार टर्मिनल – जोगबनी
  • 04068/04067 नई दिल्ली-दरभंगा
  • 04070/04069 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी
  • 04062/04061 दिल्ली-बरूनी
  • 04060/04059 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर
  • 04412/04411 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा

आधिकारिक वेबसाइट से होली स्पेशल ट्रेन टिकट बुक करें : यात्री भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से विशेष ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।आप भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://www.indianrail.gov.in/ https://www.irctc.co.in/nget/ पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।