Harbhajan Singh : भारतीय क्रिकेट स्टार हरभजन सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं है. हरभजन सिंह 2007 T20 विश्व कप 2011 वनडे वर्ल्ड कप की विजेता टीम के एक आम सदस्य थे और उन्होंने दोनों ही विश्वकप में भारत के लिए महत्वपूर्ण योगदान भी दिया था. हरभजन सिंह एक बेहतरीन ऑफ स्पिनर होने के साथ-साथ एक निचले क्रम के आक्रमक बल्लेबाज थे. पंजाब के जालंधर से शुरू हुआ हरभजन सिंह का सफर कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदानों पर बेहतरीन रहा
14 साल की उम्र से शुरू हुआ क्रिकेटिंग सफर: भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह 14 साल की उम्र शुरू कर दिए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अंडर 15 में जगह बनाई उसके बाद अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए 18 साल की उम्र में भारत के लिए कर चुके थे उनकी घूमते हुए उनका नाम रखा गया, भला कोलकाता का वह मैच कौन भूल सकता है जहां हरभजन ने अपनी टेस्ट हैट्रिक ली थी उसी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों में 32 विकेट चटकाए थे और भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई थी
टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने: हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में हैट्रिक लेकर एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। अनिल कुंबले के साथ उनकी जोड़ी ने भारत को कई मैच जिताये है।