गुरु रंधावा , सुरेश रैना समेत कई बॉलीवुड सितारों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज, जानें वजह

डेस्क : भारतीय पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना और मशहूर गायक गुरु रंधावा को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि सुरेश रैना और गुरु रंधावा के साथ 34 लोग और मौजूद थे जो ड्रैगनफ्लाई पब में पार्टी कर रहे थे। इस पब में सभी लोग कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे थे ऐसे में सभी लोगों को 22 दिसंबर रात 2:30 बजे के करीब पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि जब से इनकी गिरफ्तारी हुई तो उसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने प्रतिक्रिया देनी चालू की जिसमें वह कहते नजर आए कि सुरेश रैना को गुरु रंधावा से दूर रहना चाहिए क्योंकि वह उनको आईपीएल में खेलता देखना चाहते हैं ना कि जेल में। आपको बता दें कि यहां मुंबई के ड्रैगनफ्लाई नामक पब में कोविड-19 के प्रोटोकॉल्स की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी। ना ही किसी ने मास्क पहना था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन की जा रही थी। यह जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने छापामारी कर दोनों सितारों के साथ 34 लोगों को पकड़ा। फिलहाल इस मामले पर जांच पड़ताल चल रही है पूरी तरह से स्पष्टीकरण आना अभी बाकी है।

बता दें कि सरकार का सख्त आदेश है कि अगर कोई भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां पर लोगों ने कोविड-19 का उल्लंघन किया और कोरोनावायरस को फैलाने में योगदान दिया। सरकार की ओर से यह जानकारी समय-समय पर दी जा रही है कि 2 गज की दूरी बनाए रखनी है। लेकिन लोग भूल जाते हैं और ऐसे में वह यह गलती कर बैठ रहे हैं। हाल ही में ब्रिटेन में नए करोना का रूप सामने निकल कर आया है जिसके चलते वहां के वैज्ञानिक और डॉक्टर काफी सतर्क हो गए हैं। एवं भारत सरकार की ओर से भी कड़े फैसले लिए गए हैं जिसके तहत सभी उड़ानों को 31 दिसंबर तक रद्द कर दिया गया है। सुरेश रैना और गुरु रंधावा को बेल मिल चुकी है।