Indian Railways : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, थर्ड एसी में सफर करने वालो की निकल पड़ी -अब मिलेगी यह सुविधा

भारतीय रेलवे के थर्ड एसी और इकोनॉमी कोच के किराए में केवल आठ प्रतिशत का अंतर है। इसके बावजूद इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को बेड रोल नहीं मिले। यात्री संघ ने मांग की थी कि इन डिब्बों के यात्रियों को भी बेड रोल दिए जाएं।

सितंबर से देशभर में चलने वाली सभी ट्रेनों में अब थर्ड एसी इकोनॉमी कोचों में बेड रोल (कंबल-शीट) उपलब्ध होंगे रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया। आदेश के तहत, सभी थर्ड एसी इकोनॉमी (एम कोच) कोचों की सीटों 81, 82 और 83 में बेड रोल होंगे। आवंटित इन सीटों वाले यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर आपातकालीन कोटे की सीटों पर स्थानांतरित किया जाएगा। यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से सूचित करने के लिए कहा गया है कि ऐसी सीटें उसी समय आवंटित की जाएंगी।

थर्ड एसी और इकोनॉमी कोच के किराए में सिर्फ आठ फीसदी का अंतर है। इसके बावजूद इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को बेड रोल नहीं मिले। यात्री संघ ने मांग की थी कि इन डिब्बों के यात्रियों को भी बेड रोल दिए जाएं। जैसे 18615 क्रिया योग, 12809-12810 मुंबई मेल, 12859-12860 गीतांजलि एक्सप्रेस, 18189-18190 टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 12443-12444 आनंद विहार हल्दिया सुपरफास्ट और 12869-12870 हावड़ा-मुंबई सीएसटी साप्ताहिक ट्रेनें स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनें उपलब्ध होंगी।

कलाईकुंडा में पावर ब्लॉक, कई ट्रेनें प्रभावित: खड़गपुर संभाग के कलाईकुंडा में नया फुट ओवरब्रिज बनाया जाना है। इससे शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 2.20 बजे तक पांच घंटे 50 मिनट का बिजली ब्लॉक लिया जा रहा है. हावड़ा-मुंबई डाउन लाइन और यार्ड लाइन पूरी तरह प्रभावित होगी।

08069-08070 संतरागाछी-झारग्राम-संतारागाछी मेमू स्पेशल पावर ब्लॉक के कारण रद्द। 18033 हावड़ा घाटशिला मेमू खड़गपुर और घाटशिला के बीच, 08160 टाटा खड़गपुर मेमू झारग्राम और खड़गपुर के बीच रद्द रहेगा. जबकि 08071 खड़गपुर टाटा पैसेंजर को तीन घंटे के लिए रिशेड्यूल किया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

तीन ट्रेनों को नियंत्रित किया जाएगा: आदेश के तहत शुक्रवार को 20827 जबलपुर संतरागाछी हमफसर एक्सप्रेस को खड़गपुर सेक्शन में 60 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा. वहीं 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस और 12833 अहमदाबाद हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22824 नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को डीजल इंजन से सरडीहा के बीच खड़गपुर भेजा जाएगा.

भागलपुर से गोड्डा होते हुए टाटा साप्ताहिक ट्रेनें शुरू करेगी: टाटानगर से गोड्डा तक नई साप्ताहिक ट्रेनें चलेंगी। ट्रेन सोमवार को दोपहर 1.40 बजे टाटानगर से रवाना होगी और मंगलवार को सुबह 7.20 बजे गोड्डा पहुंचेगी. जबकि डाउन ट्रेन मंगलवार को दोपहर 12.40 बजे रवाना होगी और बुधवार को सुबह 6.45 बजे टाटानगर पहुंचेगी. यह ट्रेन पौडेयाहाट, हंसडीहा, मंदारहिल, बाराहाट, भागलपुर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, जामताड़ा, विद्यासागर, चित्तरंजन, धनबाद, बोकारो और मुरी होते हुए टाटानगर पहुंचेगी.

गुरुवार को सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से ट्रेन की शुरुआत की जाएगी. उनकी मांग पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्षेत्र के लोगों को नई ट्रेन दी है. लेकिन इस ट्रेन के लिए नए रेक की जरूरत नहीं है। गोड्डा के लिए साप्ताहिक ट्रेनें टाटा-जम्मू तवी रेक से ही चलेंगी।

संचार क्रांति में लगेंगे पहले एसी कोच: 12819-12820 भुवनेश्वर आनंद विहार भुवनेश्वर संपर्क क्रांति अब पहले एसी कोच होंगे। नए आदेश के तहत यात्रियों को 28 सितंबर से भुवनेश्वर से और सितंबर से आनंद विहार से पहला एसी कोच मिलेगा। दो सेकंड सीटिंग कोच, एक गार्ड/लेग/विकलांग कोच, एक जेनरेटर कार कोच और एक पेंट्री कार।