आने वाले समय में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर केंद्र सरकार एक्टिव मोड में नजर आ रही है. वहीं अब इस बात का भी प्रयास लगाया जा रहा है कि, अगर चुनाव में सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो शहर में रहने वाले मिडिल क्लास के लोगों को तोहफा मिल सकता है.
दरअसल, इस बात को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, सरकार इस वर्ग के लोगों के लिए हाउसिंग स्कीम (housing scheme) लॉन्च करने का फैसला बना रही है. जिसकी मदद से लोगों को उनका घर खरीदने का सपना पूरा हो किया जाएगा.
क्या होगी स्कीम ?
इस हाउसिंग स्कीम के तहत लोगों को लोन ब्याज से छुटकारा मिलेगा और 9 लाख रुपए तक का लोन 3.5% की वार्षिक ब्याज सब्सिडी पर ले सकेंगे. इस योजना के तहत 20 साल से लेकर 50 लाख रुपए से काम वाले होम लोन देखे जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो योजना अगले 5 सालों के लिए लागू की जा सकती है. जिस पर केंद्र सरकार 7.2 अरब डालर खर्च करने वाली है. हालांकि, अभी हाल ही में सभी संबंधी अधिकारियों और बैंकों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर बैठक भी किया गया है.
लोगों को मिलेगा बड़ा तोहफा
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है ये योजना सरकार के लिए अहम होने वाली है. क्योंकि 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं ऐसे में सरकार इस योजना के तहत लोगों को निशाना बनाने का काम कर रही है. वहीं उज्ज्वला योजना के तक मिलने वाली सब्सिडी पर सरुप एकत्रित बढ़ोतरी भी करने का फैसला लिया गया है. इसी तरह सरकार तमाम योजनाओं के तहत मध्यमवर्गीय परिवार को जोड़ने का काम कर रही है ताकि उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके.