नए साल में इन महिलाओं की होगी मौज! सरकार हर माह अकाउंट में भेजेगी 2100 रुपये…

2 Min Read

Women Welfare Government Scheme : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि देश में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाओं का संचालन किया रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं के लिए एक शानदार योजना शुरू करने का ऐलान किया है. इस योजना के तहत महिलाओं को मंथली आर्थिक सहायता दिए जाएंगे.

बता दे की दिल्ली में महिलाओं को “मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना” के तहत मंथली ₹1000 दिए जाएंगे. लेकिन नए साल से मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना में लाभ लेने वाली महिलाओं को दिल्ली सरकार की ओर से ₹2100 दिए जाएंगे. हालांकि, यह तभी संभव हो सकता है जब फरवरी में दिल्ली विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी फिर से सत्ता पर आएगी.

इधर, महाराष्ट्र में महिलाओं को “माझी लाडकी बहिन योजना” के तहत ₹1500 दी जा रही है. क्योंकि चुनाव से पहले सरकार ने ऐलान किया था. कि अगर सरकार दोबारा बनती है. तो फिर इस योजना की राशि में इजाफा करके इसे ₹2100 कर दिया जाएगा. अब जब महाराष्ट्र में फिर से सरकार बनी है. तो ऐसे में अब यह बात साफ हो गई है कि नए साल से महाराष्ट्र की महिलाओं को ₹2100 मिल सकते हैं.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश-झारखंड की महिलाओं को भी नए साल 2025 में नए तोहफे मिलेंगे. क्योंकि मप्र के CM ने कहा कि वह जल्द ही “लाडली बहन योजना” में मिलने वाले राशि में बढ़ोतरी कर सकते हैं. योजना में मंथली किस्त ₹3000 के रूप में मिल सकती है. तो इसके अलावा झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने पहले ही महिलाओं के लिए “मईंया सम्मान योजना” के तहत मिलने वाली ₹1000 की राशि को ₹2500 रुपये कर दिया है.

Share This Article
Follow:
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।
Exit mobile version