इस प्रकार के श्रमिकों की आ गई मौज, सरकार देगी 36000 रूपए की पेंशन सीधा खाते में

डेस्क : सरकार देश के नागरिकों का ध्यान रखने के लिए अलग-अलग समय पर अनेकों स्कीम लेकर आती रहती है। इन स्कीम से जुड़ने के बाद कई लोगों को राहत मिलती है। ऐसे में सरकार Unorganized Sector में काम करने वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन योजना लेकर आई है जिसमें श्रमिक लोग रोज का ₹2 बचा कर अच्छा खासा पैसा जमा कर सकते हैं।

सरकार की पीएम श्रम योगी मानधन योजना के तहत सभी लोग जो असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं उनको 36000 रूपए की पेंशन दी जाएगी। ऐसे में यदि आप भी श्रम योगी मानधन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको अपनी मजदूरी का विवरण और साथ में यदि आप किसी अन्य क्षेत्र में काम करते हैं तो उसको स्पष्ट रूप से विवरण देना होगा। जब आप इस स्कीम को चालु करेंगे तो आपको हर महीने ₹55 देना होगा। ऐसे में यदि आप 18 साल की उम्र के हैं और रोजाना ₹2 बचा सकते हैं तो आप साल का ₹36000 उठा सकते हैं।

वहीं यदि आपकी उम्र 40 वर्ष है तो आपको हर महीने ₹200 जमा करने होंगे। इस स्कीम के तहत जैसे ही आपकी उम्र 60 साल हो जाएगी तो महीने का 3000 रूपए बतौर पेंशन के तौर पर आपको मिल जाएगा। फिर से बता दें की 60 साल की उम्र के बाद आपको हर महीने 3000 रूपए मिलेगा जो साल में ₹36000 बनता है। यदि आप भी इस सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। साथ ही साथ आपका बैंक अकाउंट है तो हर प्रकार की बात बन जाएगी।

व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष और 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यदि आपको इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी लेनी है तो आपको अपने कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर इसमें रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जैसे ही आप इस योजना का लाभ उठाना शुरू करेंगे तो आपके अकाउंट से हर महीने ₹55 काट दिया जाएगा और 60 साल होने के बाद आपको उसका फायदा पेंशन के रूप में मिलेगा।