हिंदी भाषी युवाओं के लिए खुलेंगे Google इंडिया में काम करने का मौका , 75,000 करोड़ कर रहा निवेश

डेस्क : हिंदी भाषी युवाओं के लिए अब गूगल में काम करने का मौका मिलेगा। दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल भारत में बड़े निवेश की तैयारी में लगा हुआ है। सीईओ सुंदर पिचाई ने अगले 5-7 सालों में भारत में 75 करोड़ रुपए निवेश की बात कही है। 75 करोड़ रुपए यानि करीब 10 अरब डॉलर. यह निवेश से हिंदी, तमिल, पंजाबी सहित क्षेत्रीय भाषाओं के व्यवसायिक प्रसार के लिए किया जाएगा ताकि भारतीय भाषाओं में ही लोग व्यवसाय और अन्य तरह की सूचनाओं का आदान-प्रदान आसानी से कर सकें.

इसके अलावा भारत के लोगों का ख्याल रखते हुए प्रोडक्ट एवं सर्विसेस लॉन्च करने की भी गूगल योजना बना रहा है। निवेश को लेकर काफी उत्साहित गूगल के सीईओसुंदर पिचाई भारत में निवेश को लेकर काफी उत्साहित हैं। इनके मुताबिक कंपनी अपने निवेश के तहत एक्टिविटी इन्वेस्टमेंट के साथ-साथ इकोसिस्टम इन्वेस्टमेंट के जरिए पार्टनरशिप और ऑपरेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर ध्यान देगी। पिचाई का मानना है कि भारत में काफी बेहतर भविष्य है इसके साथ निवेश को लेकर कुछ अहम जानकारियां भी साझा किया है।

क्या है निवेश के नियम

  1. हर भारतीयों को अपनी भाषा में जानकारी उपलब्ध कराना.
  2. भारत की अपनी जरूरतों के हिसाब से नए प्रोडक्ट एवं सर्विसेज विकसित करना.
  3. बिजनेस को डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन के हिसाब से सशक्त बनाना.हेल्थकेयर, एजुकेशन और कृषि जैसे क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल.

इस निवेश पर पीएम का क्या होगा फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ही गूगल ने भारत में इतने बड़े निवेश की तैयारी की है. पीएम ने पिचाई के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. पीएम ने पिचाई को भरोसा दिलाया है कि भारत दुनिया की सबसे अधिक खुली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है पीएम ने खुद गूगल के सीईओ को कृषि क्षेत्र में हाल में किए गए सुधारों और नई नौकरियों के सृजन को लेकर भी अहम जानकारियां दी है। बता दें कि चीनी भाषा के बाद हिंदी भाषा ही दुनिया की दूसरी सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा है। वैश्विक बाजार में हिंदी का महत्व बढ़ाने के कारण रोजगार की अपार संभावनाएं खुलने के आसार है।

निवेश से नौकरियां की आई बाढ ऑनलाइन हिंदी के प्रसार से नौकरियों बाढ़ आ जाएगी। निजी टीवी और रेडियो चैनलों पर हिंदी के कार्यक्रम अच्छे खासे लोकप्रिय हो जाते हैं. इसके साथ ही गूगल के हिंदी भाषा में डिजिटल निवेश से नौकरियों की अपार संभावनाएं बढ़ेगी. पत्रकारिता, जनसंचार में डिग्री डिप्लोमा की योग्यता रखने वाले युवाओं को अपने साथ काम करने का मौका देगी. इसके अलावा रेडियो, टीवी, सिनेमा जैसी विधाओं में भी रोजगार के अवसर काफी बढेंगे।