सोना खरीदने का अच्छा मौका, चांदी और सोने दोनों में हुई भारी गिरावट

Desk : बीते कारोबारी हफ्ते जहां सोने के भाव में गिरावट दिखी तो चांदी की चमक और बढ़ गई थी। पिछले हफ्ते जहां सोना 293 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से सस्ता हुआ तो चांदी 509 प्रति किलो की दर से महंगी हुई थी। हालांकि इस समय भी सोना अपने ऑलटाइम हाई रेट से 3540 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 18151 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता बिक रही है।

पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना 52660 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 61829 रुपये प्रति किलो के दर से बंद हुई। इसके पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन 19 नंवबर 2022 (शुक्रवार) को सोना 52953 रुपये और चांदी 61320 के दर से बंद हुआ था।

वीकेंड पर जारी नहीं होते भाव : आपको बता दें इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को सोना और चांदी के रेट जारी नहीं होते। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा।

शुक्रवार को ये था सोने और चांदी का रेट : इस कारोबारी आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सोना (Gold Price) 53 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ था, जिसके बाद सोना 52660 रुपये प्रति किलो के दर से बंद हुआ था। वहीं उसके पहले कारोबारी दिन यानी गुरुवार oo सोना 295 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 52713 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

केवल सोना ही नहीं चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई है। शुक्रवार को चांदी 437 रुपये की गिरावट के साथ 61829 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। वहीं, उसके पहले यानी गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 566 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 62266 रुपये प्रति किलो के स्तर पर दर्ज की गई थी।

14 से 24 कैरेट सोने के लेटेस्ट रेट : बता दें शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 53 सस्ता होकर 52660 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 53 रुपया सस्ता होकर 52449 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 48 रुपया सस्ता होकर 48237 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 40 रुपया सस्ता होकर 39495 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 31 रुपये सस्ता होकर 30806 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बंद हुआ है।