खुशखबरी! Gold के दाम में आई तगड़ी गिरावट, नया रेट जान खुशी से झूम उठेंगे आप..

डेस्क : अगर आप भी गल्ड या फिर गोल्ड के गहने खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी है। पिछले कुछ दिनों से गोल्ड और चांदी की कीमत में भारी उथल-पुथल जारी है। एकबार फिर गोल्ड के साथ-साथ दामों में भी कमी दर्ज की गई है। इस कमी के बाद फिलहाल गोल्ड 517000 रुपये प्रति 10 GM और चांदी 55700 रुपये प्रति किग्रा के करीब बिक रही है। इतना ही नहीं गोल्ड अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4500 और चांदी 24300 रुपये तक सस्ता मिल रही है।

गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की तरफ से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को सोने के रेट जारी नहीं किए जाते हैं। पिछले कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन यानी शुक्रवार को गोल्ड (Gold Price) 426 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 51668 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को गोल्ड (Gold Rate) 464 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 52094 रुपये प्रति 10 Gm के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी (Silver Price) 276 रुपये सस्ती होकर 55607 रुपये प्रति kg पर जाकर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 659 रुपये सस्ता होकर 55883 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव : इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 426 रुपया सस्ता होकर 51668 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 424 रुपया सस्ता होकर 51461 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 390 रुपया सस्ता होकर 47328 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 320 रुपया सस्ता होकर 38751 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 249 रुपये सस्ता होकर 30226 रुपये प्रति 10 Gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।

ऑलटाइम हाई से गोल्ड 4500 और चांदी 24300 रुपये मिल रहा है सस्ता : गोल्ड फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4532 रुपये प्रति 10 gm रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि गोल्ड ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त गोल्ड 56200 रुपये प्रति 10 gm के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 24373 रुपये प्रति किग्रा की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किग्रा है।