खुशखबरी! रेलवे का बड़ा फैसला, फिर से पुराने किराए पर चलेंगी ट्रेन, बंद होगा जनरल टिकट – जानें डिटेल्स

डेस्क : भारतीय रेलवे ने यात्रियों को सहूलियत देने के लिए एक बड़ी घोषणा की है, दरअसल रेलवे ने ट्रेनों के स्‍पेशल स्‍टेटस को खत्‍म कर दिया है, अब ट्रेनों का संचालन पुराने नंबर और पुराने किराए पर ही किया जाएगा, रेलवे के अनुसार अब स्पेशल ट्रेन के नम्बर से ‘0’ हट जाएगा और सारी ट्रेन कोविड ट्रेन की तरह उसी नम्बर से चलेंगी,

जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ने कोरोना काल में विभिन्न ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाने की घोषणा की थी, जो अब तक चल रही थी, लेकिन अब सभी ट्रेनों को वही पुराने नंबर और वही किराए पर चलाया जाएगा। रेलवे ने मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए ‘विशेष’ टैग हटाने तथा महामारी से पहले के किराये पर तत्काल प्रभाव से लौटने का शुक्रवार को एक आदेश जारी किया। जानकारी दी गई है कि कुछ दिनों के अंदर ही 1700 से अधिक ट्रेनें, रेगुलर ट्रेनों के तौर पर रिस्टोर कर दी जाएंगी।

बताते चलें कि जब से कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में ढील दी गई थी, रेलवे केवल विशेष ट्रेनें चला रहा है, इसकी शुरुआत लंबी दूरी की ट्रेनों से हुई थी और अब, यहां तक कि कम दूरी की यात्री सेवाओं को ‘थोड़ा अधिक किराए’ वाली विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जा रहा है ताकि ‘लोगों को परिहार्य यात्रा से हतोत्साहित’ किया जा सके, रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को जोनल रेलवे को लिखे पत्र में कहा कि ट्रेनें अब अपने नियमित नंबर के साथ परिचालित की जाएंगी और किराया कोविड पूर्व दर जैसा सामान्य हो जाएगा।