Plane Ticket : मुफ्त में हांगकांग घूमने का सुनहरा मौका – जानिए कब मिलेगी टिकट?

डेस्क : अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो इसके लिए हवाई अड्डा प्राधिकरण हांगकांग (Airport Authority Hong Kong) अब 500,000 मुफ्त हवाई टिकट (Free Air Tickets) देने जा रहा है. ये टिकट अगले साल तक बांटे जाएंगे. इन टिकटों की कीमत करीब 254.8 मिलियन डॉलर तक होगी.

अब कोरोना काल के बाद से फिर से पर्यटक हांगकांग जैसी सुंदर जगह घूमने जाने लगे है. हांगकांग ने अपने यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नयी योजना निकाली है. आपको बता दें कि हांगकांग (Hong Kong) में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद पर्यटन पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है, जिसे फिर से पटरी पर लाने के लिए मुफ्त यात्रा का ऑफर भी दिया जा रहा है.

कोरोना से पहले बड़ी संख्या में पर्यटक जन हांगकांग घूमने जाते थे, लेकिन कोरोना काल के बाद से पर्यटकों की संख्या में लगातार कम होती गई. इससे हांगकांग को काफी ज्यादा नुकसान हुआ. हांगकांग ने विमानन उद्योग की सहायता के लिए राहत पैकेज के हिस्से के रूप में क्षेत्र की घरेलू एयरलाइनों से ये एयर टिकट (Air Tickets) खरीदे थे. अब जब हांगकांग में कोरोना काल में लागू किए गए सख्त नियमों को भी वापस ले लिया गया है जिससे शहर में दोबारा पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की तैयारी की जा रही है.

अपने कड़े कोविड-19 नियमों के कारण हांगकांग को दुनिया के बाकी हिस्सों से काफी हद तक काट दिया था. इस दौरान हांगकांग आने वाले यात्रियों को अपने खर्च पर एक होटल के कमरे में 21 दिन बिताने पड़ते थे. जिसमें केवल हांगकांग के निवासियों को ही प्रवेश की अनुमति होती है. इस अवधि को 7 से 3 दिनों तक कम भी कर दिया था. अब इसे 26 सितंबर को आधिकारिक तौर पर समाप्त कर दिया था. इसके बाद लोगों को उड़ानें बुक करने के लिए एयरलाइन वेबसाइटों पर लॉग ऑन करने के लिए प्रेरित भी किया था