नयी शिक्षा नीति पर गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद , नई शिक्षा नीति से उत्तपन्न होंगे रोजगार

डेस्क : केंद्र सरकार के द्वारा नई शिक्षा प्रणाली की मंजूरी देते ही देश में नए चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है। जनता,नेता,सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता इसके नफे नुक्सानन की बात करते नहीं थक रहे हैं। जहां दक्षिण पंथ विचारधारा के लोग NPE की विशेषताओं को लेकर अभिनन्दन किया है वहीं वामपंथी विचारधारा के लोगों ने इसमे खामियां भी निकाला है। लेकिन इन सभी चीजों के बीच बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय गिरिराज सिंह ने क्या कुछ कहा है आप भी पढ़ लें।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लिखा है कि नई शिक्षा नीति के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद। 21वीं सदी की नई शिक्षा नीति को मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की कैबिनेट ने मंजूरी दी है । देश में 34 वर्षों से शिक्षा नीति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ था। कैबिनेट ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में युवाओं के लिए शिक्षा लोन आसान करने, 2035 तक 50 फ़ीसदी सकल नामांकन अनुपात का लक्ष्य और एक से अधिक प्रवेश या एग्जिट का प्रावधान है। ई पाठ्यक्रम क्षेत्रीय भाषाओं में विकसित कर वर्चुअल लैब विकसित की जाएगी और इसके साथ राष्ट्रीय शैक्षिक टेक्नोलॉजी फोरम (एनडीटीएफ) बनाया जाएगा। शिक्षक प्रशिक्षण के माध्यम से उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सबके लिए अनिवार्य होगा 2030 तक हर बच्चे के लिए शिक्षा का लक्ष्य तथा

2020 से एकल राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा लागू होगा। कैबिनेट ने राष्ट्रीय शिक्षा आयोग का गठन किया है। देश में शिक्षा क्षेत्र का एक ही नियामक होगा जो स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा ,कृषि, कानूनी ,चिकित्सा एवं तकनीकी शिक्षा को एक ही दायरे में लाएगा । इन सुधारों के साथ शिक्षा अब हर एक परिवार के लिए आवश्यक होगा वही शिक्षा रोजगारान्मुखी होगा ,जिससे प्रतिभाओं के विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।