बेहतरीन मौका! महज ₹500 में लगवाएं सोलर पावर का कनेक्शन, बस एक Missed call में हो जायेगा काम..

डेस्क : इन दिनों बिजली कटौती की समस्या आम है। जिसके लिए सोलर पावर प्वाइंट लगवाना एक उत्तम विकल्प हो सकता है। अब बिहार सोलर पावर प्वाइंट लगवाने का बेहतरीन मौका दे रही है। साथ ही अबनिजी घरों की छत पर सोलर पावर प्लांट लगाने को लेकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। जिसके तहत उपभोक्ता सीधे अपनी बिजली कंपनी साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन या नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक की मदद से आवेदन कर सकेंगे।

भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने आवेदन के लिए अलग से नेशनल पोर्टल फॉर रूफटॉप सोलर का फॉर्मेट बनाया है। बिजली कंपनियों की वेबसाइट पर उपभोक्ता संख्या डालते ही आवेदन की प्रक्रिया खुद से जायेगी। आवश्यक लोड, तस्वीर, पहचान पत्र वबिजली बिल अपलोड कर 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करते ही उनका आवेदन प्रोसेस में आ जायेगा।

मालूम हो अपने निजी परिसर में व्यक्तिगत रूप से एक से दस किलोवाट, जबकि हाउसिंग सोसाइटीज में 500 किलोवाट क्षमता तक का सोलर पावर प्लांट लगने के आदेश दिए गए हैं। तीन किलोवाट तक सोलर पावर प्लांट लगवाने पर 65 फीसदी, जबकि उससे अधिक क्षमता के सोलर पावर प्लांट लगाने पर 45 फीसदी सरकारी अनुदान का भुगतान किया जाएगा। चुने गए वेंडर के द्वारा पांच वर्षों तक लगाये गये रूफटॉप का रखरखाव किया जायेगा। वैसे सोलर पैनल सामान्यत: 25 वर्षों तक कार्य करता है।