LIC की शानदार पॉलिसी में रोज 74 रुपये देकर पाएं 10 लाख की मोटी रकम – ऐसे करें निवेश

डेस्क : कोरोना महामारी की वजह से लोगों को अपनी जान की चिंता सता रही है। इस महामारी के चलते जो भी लोग घर से बाहर निकल रहे हैं उनको कोरोना से ग्रसित होना पड़ रहा है। लोगों की मदद करने के लिए अब LIC कंपनी ने कदम बढ़ाया है।

LIC की मदद से आप अपने पैसे को बचा भी सकते हैं और एक अच्छे निवेश के साथ चैन की सांस ले सकते हैं। बीमा कंपनी की तरफ से आपको न्यू जीवन आनंद पॉलिसी दी जा रही है, जिमसें ना सिर्फ आपके पैसों की सुरक्षा होगी बल्कि फाइनेंसियल सिक्योरिटी भी प्राप्त होगी। अगर आपको बीमा के भीतर बोनस प्राप्त करना हो या फिर रिस्क कवर हासिल करना हो तो आप न्यू जीवन आनंद पॉलिसी प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ पर प्रतिदिन 74 रूपए यानी की महीने में कुल 2,220 रुपये हर महीने देने होते हैं। इस स्कीम का फायदा उन लोगों को मिलेगा जो 18 वर्ष से ज्यादा के हैं, साथ ही वह लोग जिनकी उम्र 50 साल से कम है, वह इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं। इस स्कीम के अंदर ग्राहक को कम से कम 1 लाख का SUM ASSURED करना अनिवार्य होता है। इस SUM ASSURED की अपर लिमिट तय नहीं की गई है।

ग्राहक अपने हिसाब से जितना चाहे उतना सम अस्योर्ड ले सकते हैं। यह पालिसी 15-35 साल की अवधी के लिए है। इस पालिसी का भुगतान आप महीना, तिमाही, छमाही और सालाना कर सकते हैं। इस पालिसी की एक ख़ास बात है की जो इस पालिसी को करवाता है उसको लोन भी प्राप्त हो जाता है, लेकिन ध्यान रहे लोन आपको 3 साल बाद अप्लाई करना होगा। इसको Loan on Insurance Policy कहते हैं। जब यह पॉलिसी मैच्योर हो जाएगी तो आपको सम एश्योर्ड के साथ सिंपल रिवर्सनरी बोनस और एडिशनल बोनस का लाभ प्राप्त होगा। अगर आपका सम एश्योर्ड 5 लाख रूपए है और सिंपल रिवर्सनरी बोनस 5.04 लाख और फाइनल एडिशनल बोनस 10,000 है तो आपको 10 लाख14 हजार रूपए प्राप्त होंगे। जब 21 साल पूरे हो जाएंगे तो पालिसी धारक को जिंदा रहते हुए 10 लाख से ज्यादा रुपए प्राप्त होंगे।

पॉलिसी धारक की अगर बीच में मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को SUM ASSURED पर 5 लाख रुपये मिलेंगे, ध्यान रहे यहाँ पर पालिसी मच्योर होना अनिवार्य है। वहीँ पॉलिसी मैच्‍योर नहीं हुई तो 5 लाख की राशि पर 125% ब्याज मिलेगा जिसकी कुल राशि 6,25,000 रूपए बनती है। वहीँ नॉमिनी को अंतिम बोनस भी प्राप्त होगा। इस पालिसी के भीतर आपका टैक्स भी बचता है, टैक्स बचाने के लिए इनकम टैक्‍स एक्‍ट की धारा-80C का इस्तेमाल किया जाता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, अन्यथा इस लिंक पर क्लिक करके https://licindia.in/Products/Insurance-Plan/anand.aspx जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।