सस्ता LPG Gas Cylinder पाने का शानदार मौका! यहां से बुकिंग करने पर मिलेगा 10% डिस्काउंट- फटाफट बुक कीजिए

डेस्क: देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के साथ साथ घर के रसोई जलने वाली एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दामों में भी लगातार इजाफा हो रहा है, ऐसे में आम लोगों को महंगाई की काफी मार झेलनी पड़ रही है, लेकिन इसी बीच आप लोगों को एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) जुड़े कुछ अहम बातें बताएंगे, जिससे आपको एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदने में थोड़ा बहुत सस्ता मिल सकता है। चली विस्तार से बताते हैं।

अगर आप भी एलपीजी गैस सिलेंडर पर लाभ पाना चाहते हैं, तो डीजल पेमेंट जरिये आपको सिलिंडर सस्ता मिल सकता है, बबस आपको जानने की जरूरत है, पेमेंट की सही प्रक्रिया.. ड‍िज‍िटल पेमेंट की सुव‍िधा देने वाले Pockets App की तरफ से यह ऑफर लाया गया है, इस Mobile App से गैस स‍िलिंडर की बुक‍िंग (Booking) करने पर आपको 10% अध‍िकतम 50 रुपये तक आकर्षक Cashback म‍िलता है, इस ऑफर का फायदा उठाने के ल‍िए क‍िसी भी तरह का प्रोमोकोड नहीं चाहिए होता है।

मालूम हो कि एलपीजी गैस सिलेंडर हर घरों में इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में आम लोगों को यह जानने की काफी उत्सुकता रहती है कि सिलिंडर कितना महंगा हुआ या सस्ता, तो आपको बता दें कि जनवरी महीने की शुरुआत में सरकारी ऑयल कंपनी ने गैस सिलिंडर की कीमतों में 102.50 रुपये की कटौती की थी, जिससे LPG गैस सिलिंडर सस्ता हो गया था, हर महीने एलपीजी की कीमत में संशोधन किया जाता है।

वैसे अगर आप भी एलपीजी सिलेंडर की रेट से अपडेट रहना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से हर शहर के रेट मालूम कर सकते हैं, इसके लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx par क्लिक करके भी लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।