जहाँ से लिया टिकट वहां से कितने दूर के स्टेशन से पकड़ सकते हैं ट्रेन ?

डेस्क : आज हम आपको ट्रेन के बोर्डिंग नियमों के बारे में बताने वाले हैं। कई बार ऐसा होता है कि आप एक स्टेशन का टिकट लेते हैं लेकिन आप स्टेशन पर नहीं चढ़ते। ऐसा तभी होता है जब आप किसी निजी कार्य के चलते अपनी निर्धारित जगह से कहीं दूर होते हैं। रेलवे की तरफ से यह नियम निकले गए हैं की यदि कोई यात्री अपने स्टेशन से नहीं चढ़ सकता तो वह आने वाले आगामी स्टेशन पर जाकर ट्रेन पकड़ सकता है।

यह यात्रा करने के लिए भी एक लिमिट तय की गई है। यदि आपने ऑनलाइन टिकट कटाया है तो आप अपने निर्धारित स्टेशन के अलावा भी अन्य स्टेशन से अपनी ट्रेन यात्रा शुरू कर सकते हैं। आईआरसीटीसी की तरफ से यह सुविधा आपको डिपार्चर की 4 घंटे पहले तक के लिए मिलती है यदि आपको लगता है कि आप अपने निर्धारित स्टेशन से नहीं चढ़ सकते तो आप अगले स्टेशन से अपनी ट्रेन पकड़ सकते हैं।

यदि आप अपने बोर्डिंग स्टेशन से दो और स्टेशन आगे ट्रेन पकड़ते हैं तो भी आपका टिकट मान्य रहेगा लेकिन यदि आप तीसरे स्टेशन तक रुकते हैं तो आपका टिकट टीटी किसी और को दे सकता है। यहां पर ट्रेन की टाइमिंग के हिसाब से नियम निर्धारित किए गए हैं। जिसमें आपको समय सीमा का खासकर ध्यान रखना होता है।

इतना करने के बावजूद भी यदि आपकी ट्रेन छूट जाती है तो आप इसके लिए टीडीआर फाइल कर सकते हैं। टीडीआर फाइल करने का मकसद यह होता है कि इसमें आपको 50% तक का रिफंड दे दिया जाता है लेकिन यहां पर आपको यात्रा के 3 घंटे के भीतर ही टिकट को कैंसल करना होता है।