बड़ा खुलासा! PM Cares Fund में करोड़ों की विदेशी फंडिंग, जानें- कहां कहां खर्च हुए पैसे? सब पता चल गया

PM Cares Fund : पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) में भारी मात्रा में विदेशी फंडिंग की जानकारी सामने आई है. तीन साल के भीतर, 535.44 करोड़ रुपये विदेश से (पीएम केयर्स फॉरेन फंडिंग) फंड में डाले गए हैं। इस पर 24.85 करोड़ रुपये का ब्याज भी मिला है। 2020-21 के दौरान सबसे ज्यादा विदेशी फंडिंग मिली है। करीब 500 करोड़ रु. यह भी पता चला है कि अब तक यह फंड कहां से खर्च किया गया। PM केयर्स फंड के ‘रसीद और भुगतान खाते’ के आधिकारिक रिकॉर्ड से लिया गया। पता चला कि,

  • वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान 40 लाख रुपये की विदेशी निधि प्राप्त की
  • वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान 494.92 करोड़ रुपये की विदेशी निधि प्राप्त हुई
  • वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान 40.12 करोड़ रुपये की विदेशी निधि प्राप्त की

बता दें कि तीन साल में यानी वित्त वर्ष 2019-2020, 2020-2021 और 2021-2022 में पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) में कुल 12,691.82 करोड़ रुपए जमा हुए। खर्च के बाद 31 मार्च, 2022 तक कोष में 5,415.65 करोड़ रुपये शेष थे.

फंड का पैसा कहां खर्च हुआ? फंड (PM Cares Fund) का पैसा सरकारी अस्पतालों के वेंटिलेटर, प्रवासियों के कल्याण और 500 बिस्तरों वाले दो अस्थायी कोविड अस्पतालों की स्थापना पर खर्च किया गया। इसके अलावा 162 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, कोविड-19 वैक्सीन की खरीद और अन्य कोविड-संबंधी आपूर्ति पर भी एक बड़ा हिस्सा खर्च किया गया है।

यह कैसे शुरू हुआ? देश में लॉकडाउन लागू होने के तीन दिन बाद 27 मार्च, 2020 को पीएम केयर्स फंड को सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट के रूप में पंजीकृत किया गया था। इसका उद्देश्य महामारी के कारण किसी भी प्रकार की आपातकालीन या संकट की स्थिति से निपटना और प्रभावितों को राहत प्रदान करना था। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, फंड पर आयकर अधिनियम, 1961 के तहत 100% टैक्स छूट है। पीएम केयर फंड को एफसीआरए के तहत भी छूट मिली है। विदेशी धन प्राप्त करने के लिए एक अलग खाता खोला गया था।