15 अगस्त पर दिल्ली एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान पर लगी रोक, जानिये क्या है कारण और कब होगी शुरू

न्यूज डेस्क : स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को देश की राजधानी नई दिल्ली में लाल किले पर होने वाले समारोह के दौरान दिल्ली में प्रशासन के द्वारा किये जाने वाले कड़े सुरक्षा इंतजामों का प्रभाव इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ( Indira Gandhi International Airport ) पर आने-जाने वाली विमानों पर भी दिखेगा। 2 चरणों में सात घंटो तक हवाई अड्डे पर विमानों की आने -जाने पर प्रतिबंध रहेगी। साथ ही समारोह में सैन्य विमानों के अलावा मंत्रियों, राज्यपालों के हेलीकॉप्टर पर कोई प्रतिबंध नही रहेगा। मालूम हो कि कल एयरपोर्ट के साथ – साथ सुरक्षा के इन्तजामों का असर रेलवे सेवाओं पर भी दिखेगी।

बताया जा रहा है कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन लाल किले के बिल्कुल नज़दीक में होने के चलते पुरानी दिल्ली जंक्शन पर आने – जाने वाली ट्रेनों के आवाजाही पर भी असर पड़ेगा। साथही डीटीसी बसों के रूट्स में भी परिवर्तन किया गया है। वहीं 15 अगस्त यानी कल सुबह 11 बजे कुछ रूट्स पर बसें को नहीं चलने दिया जाएगा। बतादें कि समय अनुसार कल सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक विमानों की आवाजाही पर रोक लगेगी। इसके बाद 6 घंटे तक विमानों की आवाजाही नार्मल तरीके से होगी । परंतु 4 बजते ही एक बार पुनः विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाएगी। यह प्रतिबंध संध्या 7 बजे तक रहने वाली है। जिसके बाद जहाजों का आवाजाही पूरी तरह नार्मल हो जाएगा। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन होने के वाले मुख्य समाहरोह के दौरान राजधानी में प्रत्येक वर्ष कुछ समय विमानों की उड़ानें रोक दी जाती हैं। यह आतंकी हमलों को ध्यान में रखते हुए और परेड के कारण किया जाता है। विशेष रूप से ल 26 जनवरी पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विमानों की उड़ान पर रोक रहता है।