भारतीय रेल का किसानों को तोहफा, जानिए बिहार सहित सभी राज्यों के किसान कैसे उठाएंगे फायदा

डेस्क : किसानों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि भारतीय रेल शुक्रवार से किसान रेल सेवा शुरू कर रहा है. सुविधा के शुरू होने से किसानों के जल्द खराब होने वाले सामान को समय पर पहुंचाया जाएगा। इस तरह के ट्रेन चलाने की घोषणा इसी साल के बजट में की गई थी. यह ट्रेन फिलहाल सप्ताहिक होगी. इस ट्रेन में 11 पार्सल डब्बे होंगे जोकि सुबह 11:00 बजे से देवलाली से चलकर अगले दिन शाम 6:45 पर दानापुर पहुंचेगी. यानी कि इसकी रफ्तार 1519 Km होगी. यह ट्रेन भुसावल डिवीजन से शुरू होगी जो कि नासिक और उसके आसपास का इलाका है।

इस रूट पर ट्रेन का होगा परिचालन जिन इलाकों पर बड़े पैमाने पर खेती होती है या वो इलाका जंहा सब्जियां, फलो, फूलो और बाकी जल्द खराब होने वाले कृषि उत्पाद के अलावा प्याज की खेती के लिए जाना जाता है उन्हीं रूटों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। इसके लिए पटना, प्रयागराज,कटनी, सतना जैसे इलाके में विशाल बाजार मौजूद है इसीलिए स्टॉपेज नासिक रोड, मनमाड़,जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज चौकी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर और बक्सर रखा गया है।

ऐसे कर सकते हैं किसान संपर्क इस सुविधा के शुरू होने से किसानों को अपना सामान बेचने में उन्हें फायदा होगा.इसके साथ ही रेलवे जल्द ही कुछ और रूट पर किसान रेल शुरू कर सकता है. इन गाड़ियों में पार्सल बुकिंग के लिए किसान रेलवे स्टेशन पर संपर्क कर सकते हैं. मध्य रेलवे पार्सल बुकिंग के लिए कुछ फोन नंबर भी उपलब्ध कराया है. सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर भुसावल -7219611950,डिप्टी चीफ कमर्शियल भुसावल मैनेजर,फ्रेट सर्विसेज-8828110963, असिस्टेंट कमर्शियल मैनेजर फ्रेट सर्विसेज-8828110983, चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर फ्रेट सर्विसेज-7972279217 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

भारतीय रेल को धन्यवाद है कि फल और सब्जियों के मालवहन के लिए आज से रेल सेवा शुरू की जा रही है. इस सेवा के शुरू होने से फल, सब्जी विक्रेता के साथ-साथ उत्पादकों के लिए भी खुशखबरी है. 7 अगस्त को भारतीय रेल अपनी प्रथम “किसान रेल सेवा’ शुरू करने जा रही है।