किसान चाची : 40 की उम्र में 5-5 रुपये में बेचा अचार, आज मेहनत के दम पर खड़ा किया करोड़ों का बिजनेस

डेस्क : अगर इंसान कुछ करने की ठान ले तो दुनिया की कोई ताकत उसे रोक नहीं सकती है कुछ कर लेने के जज्बे के द्वारा ही इंसान जीवन में संघर्षों को पार करके आगे बढ़ता ही जाता है ऐसी ही कहानी बिहार के एक किसान जा चुकी है उन्होंने अपनी मेहनत से करोड़ों का बिजनेस तैयार किया

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के आनंदपुर गांव की निवासी अचार वाली किसान चाची का नाम अब तक सबकी जुबान पर आ ही गया है. एक समय था जब इन्होंने 100 रुपये से अचार बनाकर बेचने का कार्य शुरू किया था मगर आज यह किसान चाची 1 साल में 1 करोड़ रुपये का बिजनेस कर रही हैं. इसके साथ ही वह सैकड़ों महिलाओं और बुजुर्गों को भी रोजगार प्रदान कर रही हैं. आज उनका आचार का व्यापार देश-विदेश तक बढ़ चुका है.

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के आनंदपुर गांव की किसान चाची का नाम राजकुमारी है. उनका जन्म और पालन पोषण एक गरीब परिवार में हुआ था. गरीबी के कारण ही उनके परिवार में हमेशा पैसे की तंगी बनी रहती थी. गरीबी से लड़ने के लिए राजकुमारी ने समय समय पर कई प्रयास भी किये. उन्होंने अपने खेतों में खैनी व तंबाकु की खेती भी शुरू की. लेकिन इसमें कुछ फायदा न मिलने पर इन्होंने पपीता की खेती में भी हाथ आजमाया.