ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन रेन्यु करवाना हुआ आसान – जानें सबसे आसान तरिका

डेस्क : अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस बना हुआ है और अब ड्राइविंग लाइसेंस को रेन्यु करवाने की स्थिति आ गई है तो आपको बता दें की अब आपको आरटीओ ऑफिस जाने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं है। क्यूंकि, इस प्रक्रिया को बेहद ही आसान बना दिया गया है। अब आप घर बैठे अपना ड्राइविंग लाइसेंस रेन्यु करवाने का पूरा ताम झाम इंटरनेट के माध्यम से कर सकते हैं।

हालांकि नया लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन सारा काम करना होगा और इसके रिन्यूअल के लिए भी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। रिन्यूअल करवाने के लिए दस्तावेज में आपको एप्लीकेशन फोम और पुराना ड्राइविंग लाइसेंस डालना जरूरी होगा। इसके बाद अगर आपकी उम्र 40 वर्ष से ज्यादा है तो इसके लिए फॉर्म 1A होना चाहिए। इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड अनिवार्य होंगे। वैसे तो यह लाइसेंस 40 वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध होता है। लेकिन इस लाइसेंस को 40 साल से ज्यादा हो जाने पर 30 दिन के भीतर रेन्यु नहीं करवाया तो लाइसेंस अनुसार उचित फाइन लगता है। नॉन ट्रांसपोर्ट वाले लाइसेंस की वैधता 5 साल की होती है और ट्रांसपोर्ट वाले की मात्र 3 साल।

अगर आप रिन्यूअल करवाना चाहते हैं तो आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • परिवहन मंत्रालय के आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ।
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
  • अब सर्विसेज ओन ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करें।
  • अब आपके आगे एक फॉर्म खुलेगा इसको भर के जमा कर दें और साथ ही सभी उचित डाक्यूमेंट्स भी उपलोड कर दें।
  • इतना काम पूरा करने के बाद अब आपको सिर्फ इंतजार करना होगा और कुछ ही दिनों के भीतर ड्राइविंग लाइसेंस आपके घर पर आ जायेगा।