कोरोना से घबराएं नहीं, बल्कि इन दो नन्हीं बच्चियों से सीखें कैसे हराना है इस बीमारी को

डेस्क : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब राष्ट्र के नाम संबोधन किया था तो उसमें सभी लोगों को कहा था कि वह अपने घर के आसपास जितने भी लोग मदद के हकदार हैं उनके पास जाएं और उनकी मदद करें। इसी बीच मध्य प्रदेश के भितरवार शहर से दो बच्चियां सामने निकल कर आई है जो कोरोना के इस खतरनाक काल में लोगों को बेहतरीन सलाह देती नजर आ रही हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि घर में ऐसा माहौल बनाए कि बिना काम, बिना कारण घर से बाहर ना जाना पड़े। ऐसे में जो भी लोग कोरोना से लड़ना चाहते हैं उन सब को जागरूक करें। भितरवार की दो बच्चियां जिनका नाम दिव्यांशी यादव और पूर्वी यादव है दोनों सगी बहने हैं और दोनों को कोरोना हो रखा है, दोनों करोना से लड़ रही है। बीते 30 अप्रैल से दोनों बहने अपने घर में आइसोलेटड हैं। वह घर पर रहते हुए डांस अभ्यास और योग व्यायाम आदि भी करती हैं। पूर्वी यादव जो कि 9 वर्ष की है उनका कहना है कि हमें कोरोना से बिल्कुल डर नहीं लगता है।

हम दोनों जल्दी से कोरोना को भी हरा देंगे। बड़ी बहन दिव्यांशी यादव का कहना है कि यह सिर्फ दिमागी परिवर्तन है। हम इसको एक साथ मिलकर मात दे सकते हैं बता दें कि दोनों बच्चियों का परिवार बीते अप्रैल कोरोना से संक्रमित था। जिसके चलते माता रेखा यादव यादव और दादाजी रणवीर यादव को कोरोना संक्रमण था। जब सब की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो सबको घर में आइसोलेट कर दिया गया। ऐसे में दोनों बच्चे अपना सारा काम कर लेते हैं, चाहे वह खाना बनाना हो या फिर बिस्तर लगाना।