नहीं आई किश्त तो निराश न हो बल्कि आधार, मोबाइल या खाता नंबर से चेक करें किश्त का स्टेटस, जानें सरल तरीका

डेस्क : पीएम किसान निधि योजना के तहत देश के हर किसान की मदद करने का वायदा भारत सरकार पूरा कर रही है। ऐसे में पीएम किसान निधि योजना के तहत किश्त कई किसानों के खातों में आ चुकी है। लेकिन अभी भी कुछ खाते ऐसे हैं जिनमें यह किस्त नहीं पहुंच पाई है। इसके चलते कई किसान अब यह सोच रहे हैं कि उनकी किश्त आने में इतनी देरी क्यों हो रही है या किश्त आएगी भी कि नहीं।

आपको बता दें कि किश्त जरूर आएगी लेकिन इसमें देरी लग सकती है। सरकार की ओर से कहना है कि दिसंबर के महीने में 9 करोड़ किसानों के खातों में किस्त भेज दी गई है। लेकिन इसकी अवधि खत्म नहीं हुई है यह किश्त 31 मार्च 2021 तक भेजी जाएगी और जिनके खाते में किश्त नहीं गई है उनको 31 मार्च 2021 तक इंतजार करना होगा।

अगर आप जानना चाहते हैं कि किस वजह से किश्त नहीं आई तो उसके लिए सरकार ने टेलीफोन नंबर जारी किया है, जिन पर फोन कर आप आसानी से पता कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार है 011 2430 0606। अगर आप सीधा मंत्रालय विभाग में बात करना चाहते हैं तो उसके लिए नंबर है 18001 155261, पीएम किसान के लिए नहीं हेल्पलाइन जारी की गई है 01206 025 109

आपको बता दें कि अगर आपके खाते में या किश्त नहीं आई है तो हो सकता है कि आपके आधार की जानकारी में गलती हुई हो जैसा कि आधार कार्ड पर नाम का गलत होना बैंक खाते में नाम की गड़बड़ी एवं आधार कार्ड द्वारा जो ओटीपी आता है वह ना आया हो। ऐसे में आप किसान पोर्टल पर जाकर इस बात की जानकारी आसानी से निकाल सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको pmkisaan.gov.in पर लॉग इन करना होगा
  • पेमेंट सक्सेस के नीचे भारत का पूरा नक्शा नजर आएगा उसके नीचे डैशबोर्ड लिखा होगा उस पर क्लिक कर दें
  • डैशबोर्ड पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर विलेज डैशबोर्ड होगा, जहां पर आपको अपने गांव की पूरी जानकारी देनी होगी।
  • इसके बाद आपको शो बटन पर क्लिक करना होगा जैसे ही शो बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

अगर आप अपना खाता चेक करना चाहते हैं तो ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले pmkisaan.gov.in पर जाएं उसके बाद फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें
  • यहां पर आपको बेनिफिशियरी स्टेटस का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें और फिर नए पेज पर जाएं
  • अब नए पेज पर आपको आपकी सारी जानकारी नजर आएगी आधार नंबर मोबाइल नंबर और बैंक का खाता।
  • यहां पर आपको आधार नंबर या आपके द्वारा चुना गया विकल्प का नंबर भरना होगा उसके बाद गेट डाटा पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको सारी ट्रांजैक्शन दिखने लगेगी और हाल ही में हुई ट्रांजैक्शन से आप आसानी से पता कर सकते हैं कि किस्त आई कि नहीं आई
  • अगर यहां पर एसडीओ इस जेनरेटेड एंड पेमेंट कंफर्मेशन आईएस पेंडिंग लिखा है तो इसका मतलब है केस ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कुछ ही दिनों में आपका पैसा आप तक पहुंच जाएगा