कोरोना संक्रमण से पश्चिम बंगाल के चन्दननगर के जिलाधिकारी का निधन, मचा हड़कंप…

डेस्क : कोरोना वायरस काफी तेजी से भारत में फैल रहा है। हर रोज मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है, हजारों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार इसी कोरोना के चपेट में पश्चिम बंगाल में सोमवार को एक डिप्टी मजिस्ट्रेट भी आ गई जिसके कारण उनकी मौत हो गई।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस किसी सीनियर अधिकारी की मौत कि यह पहली घटना है। उनकी मौत से वहां हड़कंप मचा हुआ है। 33 वर्षीय डिप्टी मजिस्ट्रेट देवदत्ता राय हुगली चंदननगर में पदस्थापित थी जहां पर श्रीरामपुर के एक निजी अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। डिप्टी मजिस्ट्रेट जयदत्ता राय हुगली पश्चिम बंगाल सिविल सर्विस एग्जीक्यूटिव वर्ग की 2010 बैच की अधिकारी थी। कोरोना महामारी से लड़ने में वह फ्रंटलाइन वॉरियर थी. उन्होंने अपने इलाके में प्रवासी श्रमिकों के इस महामारी के दौर में घर आने जाने के लिए अच्छा काम भी किया था.

पिछले सप्ताह कोरोना से संक्रमित पाई गई थी. जिसके बाद इन्हें होम आइसोलेशन में भी रखा गया था लेकिन उनकी तबीयत लगातार बिगड़ने लगी और तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार की सुबह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई।