भारत में मिला डायनासोर के ‘अंडे में अंडा’, इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है..

डेस्क : मध्यप्रदेश में एक बड़ा ही अजीबोगरीब और दुर्लभ मामला सामने आया है। यहां डायनासोर के अंडे मिलने का एक मामला सामने आया है हम आपको बता दें कि डायनासोर की प्रजाति सदियों पहले से इस पृथ्वी से विलुप्त हो चुकी थी वैज्ञानिकों का मानना है कि यह प्रजाति पृथ्वी पर काफी सदियों पहले पाई जाती थी जो बाद में समय के साथ धीरे-धीरे विलुप्त होने लगी,

मध्यप्रदेश में जो डायनासोर के अंडे मिले हैं इसमें ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि यह बेहद ही दुर्लभ है और पहली बार पाए गए हैं यदि बास में इतिहास में पहली बार पाया गया है ऐसा बताया जा रहा है शोधकर्ताओं का कहना है कि इसके पहले तक सिर्फ अंडे ही मिलते थे लेकिन इस बार अंडे में अंडा मिला है जो कि अपने आप में ही दुर्लभ है।

एक प्राप्त जानकारी के अनुसार इसकी खोज दिल्ली विश्वविद्यालय के अनुसार अनुसंधानकर्ताओं ने की है
आपको बताते हैं कि यह दुर्लभ अंडे मध्यप्रदेश के धार जिले में मिले हैं, शोधकर्ताओं का मानना है कि इस अंडे से डायनासोर के प्रजनन प्रक्रिया के बारे में खास जानकारी प्राप्त हो सकती है, खोज करता हूं को मध्यप्रदेश के धार जिले के आसपास पडलिया गांव के पास टाइटो सोनारोडिक डायनासोर के जीवाश्म प्राप्त हुए हैं जिसमें अंडे से लेकर कंकाल तक भी बरामद किए गए हैं, यह डायनासोर 40 से 50 फीट तक लंबे होते थे