गजब! नहीं था ट्रैक्टर तो Mahindra Thar से ही जोत डाला खेत, जुगाड़ का ऐसा Video आपके होश उड़ जायेंगे..

Mahindra Thar : हम अक्सर ऐसी घटनाओं का सामना करते रहते हैं जो हमें अवाक कर देती हैं या फिर चौंका देती हैं. इंटरनेट के इस जमाने में हर कोई कुछ नया योगदान देता है. ऐसा लगता है कि हम कभी भी इस एक्सपेरिमेंट से बाहर नहीं होंगे. Mahindra Thar से जुड़ा एक ऐसा ही एक अजीबोगरीब एक्सपीरियंस हाल ही में Online वायरल हुआ है. एक किसान के पास जब ट्रैक्टर नहीं था तो उसने अपने घर की गाड़ी को ही ट्रैक्टर बनाकर खेत जोतने की कोशिश भी की. अब इसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. एक शख्स ने ट्रैक्टर की बजाय जब Mahindra Thar से खेत को जोता तो सभी हैरान रह गए.

शख्स ने Mahindra Thar से जोत दिया खेत : इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट ‘arunpanwarx’ पर पोस्ट किया गया है. यूजर अक्सर ऐसे वीडियो साझा करता रहता है जो कुछ ही घंटों में वायरल भी हो जाते हैं. अब इस वीडियो में एक शख्स Mahindra Thar से पूरे खेत की जुताई करते हुए नजर आ रहा है. वह इस वीडियो में रोटावेटर, जिसे रोटरी टिलर या पावर टिलर के रूप में भी जाना जाता है, इससे खेत की रोपाई कर रहा है और मिट्टी की रोपाई में उपयोग किया जाने वाला एक मोटर चालित कृषि उपकरण को थार से जोड़ दिया. इसके बाद वह Thar को आसानी से पूरे खेत में चलाता है. पिछले साल ही दिसंबर माह में शेयर किए जाने के बाद ये वीडियो एक बार फिर Online ट्रेंड कर रहा है.

जिसने भी ये वीडियो देखा वह रह गया हैरान : वास्तव में, Mahindra Thar अविश्वसनीय रूप से काफी शक्तिशाली है और इसे उबड़-खाबड़ इलाकों में चलाने में कोई भी परेशानी नहीं होती. ऐसे में आपको कैसा लगेगा अगर कोई इस Thar को ट्रैक्टर में तब्दील कर सड़कों की जगह खेतों में भी इस्तेमाल करे? इंटरनेट पर लोग इस वीडियो को देखकर एकदम दंग रह गए और लोगों के लिए विश्वास करना बेहद मुश्किल हो गया कि वे क्या देख रहे हैं. Instagram पर इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है. एक शख्स ने इसपर लिखा, “भाई किसी दिन Mahindra वालों का फोन आने वाला है बस आपके पास आपको अवॉर्ड से सम्मान करने के लिए.”