गर्मियों से पहले दिल्ली वालों को बड़ा झटका! सबसे होने जा रही है ख़तम – जानें वजह

लोड के हिसाब से तय होगी दिल्ली में बिजली सब्सिडी! दिल्ली में ज्यादातर उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी मिलती है। बिजली विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है कि तय किलोवाट से अधिक लोड होने पर कोई सब्सिडी नहीं दी जाएगी। लंबे समय से बिजली सब्सिडी का लाभ उठा रहे कई बिजली उपभोक्ता इस सुविधा से वंचित रह सकते हैं. क्योंकि दिल्ली सरकार का बिजली विभाग एक प्रस्ताव तैयार कर रहा है. 3 kW से अधिक भार वाले ग्राहकों को सब्सिडी नहीं दी जा रही है। हालांकि, कैबिनेट की मंजूरी के बाद ही इस प्रस्ताव पर अमल किया जाएगा।

विभाग के प्रस्ताव पर अमल हुआ तो पांच लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं की सब्सिडी छिन सकती है। बिजली विभाग के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में कुल बिजली उपभोक्ताओं की संख्या करीब 58 लाख है। इनमें से लगभग 91 प्रतिशत ग्राहक 3 किलोवाट से कम बिजली भार वाले हैं। केवल 9 प्रतिशत उपभोक्ता हैं, जिनका भार 3 किलोवाट से अधिक है। 3 kW से अधिक लोड वाले भी 400 यूनिट से अधिक की खपत करते हैं। ऐसे में सब्सिडी लागू होने के बाद भी लाभ नहीं मिल पाता है। विभाग 3 किलोवाट से अधिक लोड वालों को सब्सिडी का लाभ नहीं देने का प्रस्ताव तैयार कर रहा है।

क्या यह प्रस्ताव दिल्ली में लागू होगा? अधिकारियों ने कहा कि अगर प्रस्ताव लागू होता है तो केवल 5.2 लाख ग्राहक प्रभावित होंगे। इस संबंध में DERC (Delhi Electricity Regulatory Commission) के अधिकारियों ने कहा कि सरकार को इस तरह का प्रस्ताव देना आयोग का काम नहीं है। सरकार ऐसे प्रस्तावों को बनाने और लागू करने के लिए स्वतंत्र है। अगर आयोग को इस संबंध में कोई शिकायत है तो आयोग उसकी सुनवाई कर सकता है।