Yuvraj Singh: क्रिकेट मैदान से लेकर कैंसर की जंग तक..ऐसा रहा जीवन सफर, देखें- पत्नी के साथ खूबसूरत फोटो..

Yuvraj Singh : भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह किसी परिचय के मोहताज नही है, युवराज सिंह बिना कोई रणजी मैच खेले ही भारतीय टीम में शामिल किए गए थे यह उनकी काबिलियत दम पर ही था, युवराज सिंह को लोग ब्रॉड की गेंद पर छह छक्के मारने के लिए भी लोग जानते हैं युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के एक बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज होने के अलावा बाएं हाथ के एक बढ़िया स्पिनर थे

2011 वर्ल्ड कप हीरो : युवराज सिंह को 2000 वर्ल्ड कप का हीरो कहा जाता है शिवराज सिंह ने वर्ल्ड कप के दौरान खेले गए मैचों में 311 रन के अलावा 15 विकेट भी लिए थे, उनकी बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत थी भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी 28 साल बाद जीती थी

मिडल आर्डर के सबसे भरोसेमंद : युवराज सिंह के बारे में कहा जाता है कि वह टैलेंटेड पैदा हुए थे, आज तक भारतीय क्रिकेट के मिडिल ऑर्डर में उनके जैसा बल्लेबाज नहीं है कई मौके पर भारतीय टीम संघर्ष कर रही होती थी युवराज सिंह ने बेहतरीन पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है और 3 को जिताया भी है।