मिशाल! जम्मू-कश्मीर में बन रहा देश का पहला केबल रेल पुल, तस्वीरें देखकर आपको गर्व होगा..

डेस्क : नार्थ रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में अंजी नदी पर इस वर्ष मई माह तक भारत के पहले केबल आधारित रेल पुल के बनकर तैयार होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा है कि तैयार होने के बाद जम्मू से करीब 80 KM दूर बन रहे इस पुल पर ट्रेन 100 KMPH की रफ्तार से दौड़ेंगी. कटरा और रियासी स्टेशनों के बीच में बनाया जा रहा अंजी पुल केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में पड़ता है.

यह पुल इंजीनियरिंग का एक अद्भुत नमूना है, जिसे बनाने का काम अब अपने अंतिम चरण में है. यह पुल कटरा को रियासी से जोड़ने का काम भी करेगा. अंजी नदी के ऊपर रियासी जिले में स्थित ये पुल चुनौतीपूर्ण उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक का ही एक हिस्सा है, जहां रेल अधिक ऊंचाई पर हिमालय से होकर गुजरती भी हैं. केबल आधारित यह रेल पुल महत्वाकांक्षी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला-रेल लिंक (USBRAL) परियोजना का हिस्सा है, जिसका निर्माण केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अगले वर्ष पूरा करने की घोषणा की थी.

रेलवे अधिकारी ने कहा, ‘‘हम पहले ही 47 में से 41 खंड पर कार्य पूरा कर चुके हैं. हमें उम्मीद है कि शेष खंड पर काम अप्रैल के अंत तक या मई माह के पहले सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा. ’’ इस ब्रिज को बनाने की जिम्मेदारी कोंकण रेलवे कार्पोरेशन को सौंपी दी गई है. उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना को कोंकण रेलवे कार्पोरेशन लिमिटेड विकसित भी कर रहा है. जिस जगह पर यह पुल बनाया गया है, उस स्थान का भू-विज्ञान काफी ज्यादा जटिल है.