भारत में 225 रुपये में लगेगा कोरोना का टीका

डेस्क : देशभर में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है हर कोई इस महामारी से काफी परेशान हो गया है. अब हर किसी को बस कोरोना वैक्सीन का इंतजार है उम्मीद है कि भारत में भी बहुत जल्द कोरोना वैक्सीन आ जाएगा।भारत में कोरोना वैक्सीन की प्रति खुराक तीन डॉलर यानी 225 रूपये होगी। सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने शुक्रवार को इसके लिए गावी और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ गठजोड़ का ऐलान किया है. कंपनी कम और मध्यम आय वाले देश के लिए 10करोड़ खुराक का उत्पादन करेगी।

मुख्य अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने कहा, यह गठजोड़ सिरम इंस्टिट्यूट को विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए पूंजी उपलब्ध करवाएगा। किसी भी वैक्सीन को विश्व स्वास्थ संगठन की अनुमति मिल जाने के बाद उसे बड़ी मात्रा में तैयार किया जाएगा ताकि 2021 की की पहली छमाही कम-मध्यम आय वाले देशों के लिए पर्याप्त खुराक का वितरण किया जा सके।

कई एजेंसियों से सिरम का है करार कोरोना वैक्सीन बनाने में कई एजेंसियों के साथ सिरम इंस्टीट्यूट ने करार किया है.ऑक्सफोर्ड एंड एस्ट्राजैनेका की वैक्सीन हो या फिर अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स की वैक्सीन, सरकार की अनुमति मिलते ही इनका निर्माण शुरू हो जाएगा। इसमें खास बात यह है की सभी वैक्सीन के में बिल गेट्स फाउंडेशन मदद करेगा और लोगों को किफायती दर पर उपलब्ध हो पाएगी। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन गावि को 15 करोड़ डाॅलर मुहैया कराएगा, जिसका उपयोग संभावित टीको के विनिर्माण में किया जाएगा। भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सूची यू रेनू स्वरूप ने कहा, हम सिरम इंस्टीट्यूट की कोविड-19 द्वारा प्रस्तुत वैश्विक स्वास्थ्य संकट का जवाब देने के लिए इस वैश्विक साझेदारी को देखकर बहुत खुश है। भारत के पास ना केवल भारत के लिए,बल्कि दुनिया के लिए सुरक्षित और किफायती प्रभावी टीकों के निर्माण का एक प्रमाणित ट्रैक रिकॉर्ड है।