कोरोना लॉकडाउन की वजह से 104 शहरों में वायु प्रदूषण घटा 25% तक

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस के चलते हर जगह यातायात रोक दी गई है। इसके चलते वायु प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा गिर चुका है। एक तरफ फायदा भी हो रहा है तो एक तरफ नुक्सान भी हो रहे है। जब से प्रधान मंत्री ने भारत में लोकडाउन करा है तब से वायु प्रदूषण कम हुआ है। यह वायु प्रदूषण का स्तर नापने पर पता लगा की इसमें पीएम 10, पीएम 2.5 पाया गया है। इस आंकड़े से हम यह अंदाजा लगा सकते हैं की प्रदूषण का स्तर काफी गिर गया है।

भारत का पूरा एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) एक संतोषजनक स्तर तक पहुँच गया है। जिन शहरो का नाम सबसे ऊपर है वह हैं दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, नोएडा, चंडीगढ़, कानपुर, कोच्चि, उदयपुर हैं। वाराणसी और ग्रेटर नोएडा सहित 15 शहरों में वायु गुणवत्ता सामान्य स्तर पर पहुंच गई। सिर्फ गुवाहाटी, कल्याण और मुजफ्फरपुर में हवा की गुणवत्ता का स्तर खराब है। आपको बता दें की बहुत खराब और गंभीर श्रेणी में अभी तक फिलहाल कोई शहर नहीं है।