देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1.38 लाख पार, बीते 24 घंटे में आए 6,977 नए मामले

डेस्क : चीन से फैला महामारी का वायरस अब पूरे विश्व भर को बुरी तरीके से तंग कर चुका है। जी हां कोरोनावायरस के संक्रमण का असर भारत में तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है, ऐसे में भारत में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहा है जिसमें स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के हिसाब से पिछले बीते 24 घंटों में करोना वायरस के 6977 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों को देखते हुए देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 138845 हो गई है। आपको बता दें कि बीते रविवार को 154 लोग कोरोना वायरस की मौत का शिकार हो चुके हैं देश में करोना के 4021 लोगों की जान जा चुकी है जिसमें से 77103 पॉजिटिव केस है और 57720 मरीज ऐसे हैं जो ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।

ज्यादा मौत करोना वायरस के मरीजों की महाराष्ट्र में हुई है जिसका आंकड़ा है 1577 उसके बाद मरीजों की मौत गुजरात में हुई है जिसका आंकड़ा है 869 मध्यप्रदेश में यह संख्या 281 है वहीं पश्चिम बंगाल में 269 साथ ही साथ दिल्ली के संक्रमण की बात करें तो यहां पर जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 231 है।

वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं जिनकी संख्या 3041 है, वहीं राज्य में 58 मौतें भी दर्ज हुई हैं।