पीएम मोदी पर मंडराया कोरोना संकट ! 8 दिन पहले इस व्यक्ति के साथ मंच पर थे मौजूद….

डेस्क : विश्व भर में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब भारत के पीएम मोदी पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल कोरोना काल मे विगत 5 अगस्त को हुए अयोध्य्या में राम मंदिर शिलान्यास के दौरान पीएम मोदी के इर्द गिर्द जो भी व्यक्ति आये थे उनमें से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। बात दरअसल श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से जुड़ा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव (Mahant Nritya Gopal Das Corona positive) पाए गए हैं. नृत्य गोपाल दास बुधवार यानि 12 अगस्त को जन्माष्टमी मनाने मथुरा पहुंचे थे. गुरुवार सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई.सीएमओ ने स्वास्थ्य टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया, महंत गोपाल दास राम अयोध्य्या में 5 अगस्त को भूमि पूजन Bhoomi Pujan के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) के साथ दिखे थे.

रामजन्मभूमि न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपालदास और पीएम मोदी के अलावा मंच पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री खुद को क्वांरटाइन करेंगे या नहीं इस बारे में पीएमओ के प्रवक्ता वी रवि राम कृष्ण का कहना है कि अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिली है. बता दें कि महंत नृत्य गोपाल दास श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष भी हैं. कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर वह बुधवार रात मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर आयोजित प्राकट्योत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस बार वह अयोध्या से पवित्र सरयू जल भी लेकर गए थे. इससे पहले राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे।