इंसान के बाद शेरों में पहुंचा कोरोना, हैदराबाद के 8 शेर और 24 कर्मचारी संक्रमित

डेस्क : कोरोना वायरस मानव के लिए एक संकट बनकर सामने आया है, ऐसे में अब वह इंसानों के साथ साथ जानवरों में भी फैल रहा है। बता दे कि भारत में पहला मामला सामने आया है जहां पर हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में आठ एशियाई शेरों को कोरोना संक्रमण हुआ है। प्रचलित अखबार द हिंदू के मुताबिक शेरों की RT-PCR जांच करवाई गई थी, जिसमें 8 शेर कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

फिलहाल इन शेरों की रिपोर्ट को सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मॉलेक्युलर बायोलॉजी की तरफ से पुष्टि नहीं मिली है बता दें कि इस रिपोर्ट के मुताबिक ही शेरों के जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच की जाएगी, जिसमें पता चलेगा कि यह वायरस इंसानों के जरिए फैल रहा है या फिर कोई और उसका स्त्रोत है। वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी शेरों का इलाज शुरू कर दिया गया है, चिड़ियाघर के जानवरों का भी सीटी स्कैन करवाया जा रहा है। जांच में जानवरों के फेफड़े को चेक किया जा रहा है अगर उनके फेफड़ों में संक्रमण निकलता है तो यह एक चिंताजनक बात होगी।

बता दें कि इससे पहले भारत में कोई भी मामला ऐसा नहीं था जहां पर कोरोनावायरस जानवरों में पाया गया हो लेकिन अब कोरोना वायरस शेरों में पाया गया है। यह शेर एशियाटिक शेर हैं। बता दें कि शेरों को 24 अप्रैल से ही सूखी खांसी हो रही थी, उनकी नाक बह रही थी और उनको भूख भी नहीं लग रही थी। जिसके चलते चिड़ियाघर का रखरखाव करने वाले लोगों को शक हुआ और इसके बाद जांच करने वाली टीम आई और सभी जानवरों का सैंपल लेकर गई। बताया जा रहा है की चिड़ियाघर के 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।