Indian Railway : ट्रेन का कंफर्म टिकट करना है कैंसिल? जानिए – कितना मिलेगा रिफंड ..

Indian Railway : अधिकतर सभी लोग हर महीने या वर्ष में कभी ना कभी तो यात्रा करते ही हैं ।ऐसे में अगर आप का टिकट कंफर्म है और अचानक आप यात्रा के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो टिकट कैंसिल कराने में कितना चार्ज लगता है, यह आज हम आपको बताते हैं। रेलवे के नियमों का ना पता होने के कारण अक्सर इंसान इन नियमों का लाभ लेने में असमर्थ होता है। ऐसे में अगर आपको यह पता होगा कि रेलवे के नियम क्या कहते हैं तो आपको किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी।

रोजाना रेल से बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं और ऐसे में यात्रा करने के लिए आपको टिकट की आवश्यकता जरूर पड़ती है ।यदि आपका कंफर्म टिकट है और अचानक अब आप का प्लान बदल जाता है तो ऐसे में जब आप टिकट कैंसिल कराते हैं ,तो उसमें आपको चार्जेस देने पड़ते हैं ऐसे में रेलवे द्वारा टिकट कैंसिल कराने को लेकर नियम बनाए गए हैं। यदि आपको इन नियमों के बारे में पूरी जानकारी होती है तो आप भारी नुकसान से बच सकते हैं और आपको आपका रिफंड भी मिल जाएगा ।यदि आप पर यात्रा करने जा रहे हैं और ऐसे में आपका टिकट कंफर्म है पर अब आप उस यात्रा को किसी कारणवश नहीं कर पा रहे हैं, तो यदि आप 48 घंटे पहले टिकट कैंसिल करवाते हैं ।

आपको यह refund कुछ इस प्रकार मिलते हैं : ट्रेन छूटने के से 48 घंटे पहले यदि आप अपना टिकट कैंसिल करवाते हैं तो आपको जनरल क्लास में में ₹60 प्रति व्यक्ति के हिसाब से कैंसिलेशन चार्ज लगेगा। वही स्लिपर में आपका ₹120 प्रति व्यक्ति के हिसाब से चार्ज कटेगा ।वही थर्ड एसी या चेयर कार में आपका ₹180 प्रति व्यक्ति के हिसाब से चार्ज कटेगा जबकि सेकंड क्लास एसी में आपका ₹200 प्रति व्यक्ति के हिसाब से चार्ज कटेगा और फर्स्ट क्लास में ₹240 प्रति व्यक्ति के हिसाब से कटौती की जाएगी। इन कटौतीओं के साथ आपका जीएसटी भी लगेगा जबकि स्लीपर और जनरल क्लास में कोई भी जीएसटी नहीं लगेगा।