Monsoon Update : अगले 5 दिनों तक देश के इन हिस्सों में जमकर बरसेंगे बादल, जारी हुआ अलर्ट..

डेस्क : देश के कई राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मॉनसून और प्री-मॉनसून की बारिश से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत भी मिली है. तो अब दक्षिण के बाद उत्तर भारत राज्यों में मॉनसून की आने वाला है. इस बीच उम्मीद जताई जा रही है कि देश के अन्य हिस्सों में भी मॉनसून जल्द दस्तक दे सकता है. कर्नाटक, केरल, गोवा आदि में मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. इसके साथ ही बिहार-झारखंड के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 23 जून से 29 जून के बीच मध्य भारत के बाकी हिस्सों और उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में भी पहुंचने का अनुमान है. मौसम विभाग ने मॉनसून के 27 जून तक दिल्ली पहुंचने का अनुमान लगाया है. जून के आखिर तक अच्छी बारिश हो सकती है. झारखंड, बिहार और दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी मॉनसून आगे बढ़ रहा है.

गौरतलब है कि मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों में पश्चिमी तट पर भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही उत्तर, मध्यम और पूर्वी भारत के राज्यों में भी तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान की आशंका जताई गई है. हालांकि मौसम विभाग ने इसके साथ ही बताया है कि 23 से 26 जून के दौरान बिहार में, 24 और 25 जून को झारखंड में और 22 से 26 जून के दौरान ओडिशा और छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना है। अगर बिहार की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना, भागलपुर, औरंगाबाद, मोतिहारी समेत ज्यादातर जगह पर आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।