पिता के निधन के बाद मां का बेहद ख्याल रखते हैं Chirag Paswan, देखिए- दोनों मां की खूबसूरत फोटो

Chirag Paswan: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान का राजनीतिक करियर पिता के जाने के बाद काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। अपने पिता दिवंगत नेता रामविलास पासवान के निधन के बाद चिराग पासवान अपनी दोनों मांओं का अच्छे से ख्याल रखते हैं। चिराग पासवान रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी से मिलने गांव पहुंचे। इस दौरान उनके साथ दूसरी मां भी थीं।

चिराग पासवान शुक्रवार को अपनी मां रीना पासवान के साथ अपने पैतृक गांव शाहरबन्नी पहुंचे। उनकी बड़ी मां राजकुमारी देवी भी यहीं रहती हैं। चिराग अपनी मां के साथ राजकुमारी देवी पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। इससे पहले चिराग पासवान रीना पासवान के साथ शहरबन्नी में ही दादा और दादी के स्मारक पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इससे पहले वे मेघौना सेकेंडरी कम हाई स्कूल भी पहुंचे, जहां रामविलास पासवान ने पढ़ाई की थी।

उन्होंने कहा कि मेरे पिता इसी स्कूल में पढ़ने के लिए नदी पार किया करते थे। उन्होंने बताया कि स्कूल की दशा सुधारने के लिए पिता ने स्कूल में कंप्यूटर लैब और पुस्तकालय भवन भी बनवाया था. रामविलास पासवान की दोनों पत्नियों का यह मिलन चंद पलों के लिए ही था लेकिन काफी देर बाद इस परिवार के मिलन के दृश्य ने घरवालों के साथ-साथ गांव वालों को भी खुश कर दिया। इस दौरान रीना पासवान और राजकुमारी देवी ने मिलकर चिराग पासवान को आशीर्वाद दिया। रीना पासवान ने भी चिराग और राजकुमारी देवी को गले लगाया।