खुशखबरी! ट्रेन में बच्चों को Free मिलेगी ये सुविधा, रेलयात्री जल्दी से उठाइए लाभ…

Children Will Get This Facility Free of Cost in The Train: देश में ट्रेन से सफर करना सबसे आरामदायक और सुलभ माना जाता है। वहीं रेलवे (Indian Railways) भी अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर कई बदलाव करता है। ताकि, उन्हें अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। इसी कड़ी में रेलवे (Indian Railways) ने बच्चों को ध्यान में रखते हुए एक पहल की है, जिसके तहत बच्चों को यात्रा के दौरान राहत मिलेगी।

कुछ समय पहले ट्रायल के तौर पर ट्रेन में बच्चे के जन्म की सुविधा शुरू की गई थी। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इसे लेकर कुछ बदलाव किए हैं। संशोधन के परिणामस्वरूप, एक नया डिज़ाइन पेश किया गया है। नया डिजाइन पिछले वाले की तुलना में अधिक सुरक्षित और आरामदायक है।

जल्द शुरू होगा दूसरा ट्रायल : ट्रेनों में बच्चे (Children On Train) के जन्म को लेकर जल्द ही दूसरा ट्रायल शुरू होगा। इसकी सफलता के बाद जल्द ही सभी ट्रेनें बेबी बर्थ (Trains Baby Birth) देने की क्षमता प्रदान करेंगी। बच्चे के जन्म की अवधारणा के साथ, ट्रेन की सवारी के दौरान महिला और बच्चे के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के बारे में कुछ मुद्दे थे। इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए बेबी बर्थ को विकसित किया गया है।

साल 2022 में बच्चे के जन्म के पहले ट्रायल के दौरान कई कमियां सामने आईं। कमियों को ध्यान में रखते हुए दोबारा ट्रायल किया जाएगा। बतादें कि पहले बेबी बर्थ सामान्य सीटों (Trains Baby Birth की ओर खुले होते थे, जिससे बच्चे को चोट लगने या सामान के गिरने का खतरा रहता था। लेकिन अब यह ऊपर से ढका हुआ है। इससे मां भी स्तनपान करा सकेगी और किसी तरह का कोई खतरा नहीं रहेगा।