आधार कार्ड में नाम, पता और जन्मतिथि से लेकर अन्य जानकारी बदलना हुआ आसान, अब खुद मोबाइल से करें ये काम

डेस्क : अगर आप भारत के नागरिक हैं तो यह बखूबी जानते होंगे कि कोई भी दस्तावेज में अगर आधार कार्ड नहीं है तो वह दस्तावेज खारिज कर दिया जाता है।अगर आप कोई भी कानूनी प्रक्रिया या कोई भी कानूनी कार्यवाही में संलग्न होते हैं तो वहां भी आधार कार्ड मांगा जाता है।

ऐसे में कई लोगों के आधार कार्ड पर गलतियां हो जाती हैं। इन गलतियों के सुधार के लिए लोगों को पहले काफी चक्कर काटने पड़ते थे और कई लोगों को पैसे देने होते थे। ऐसे में कुछ चालाक लोग मनमाने पैसे ले लेते थे और लोगों का काम भी समय पर पूरा नहीं होता था। इस समस्या से बचने के लिए सरकार ने डिजिटल इंडिया की मदद ली और आधार कार्ड के लिए एक अलग से वेबसाइट चालू कि।

इस वेबसाइट का लिंक आप यूआईडीएआई टाइप कर इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं। अगर आपका नाम, पता या जन्मतिथि गलत दर्ज हो गया है और आप उसमें बदलाव करवाना चाहते हैं तो काफी आसानी से करवा सकते हैं। सुधार करवाने के लिए अब आपको अपने निजी आधार केंद्र में नहीं जाना होगा बल्कि मात्र इंटरनेट के माध्यम से यह बदलाव पूरा हो जाएगा।

आधार कार्ड में नियम बदलवाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें

  • सबसे पहले आपको आधार कार्ड के लिए uidai.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपके पास जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है, उस पर ओटीपी आएगा।
  • ओटीपी डालने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी देनी होगी जैसे कि नाम, जन्म तिथि, एड्रेस और अन्य जानकारी।
  • अब आप जो बदलाव करवाना चाहते हैं वह कर सकतें है इसके लिए आपके सामने नाम, जन्मतिथि और एड्रेस के विकल्प होंगे। अगर आप नाम बदलवाना चाहते हैं तो नेम चेंज पर क्लिक कर सकते हैं।
  • साथ ही एक ऐसा दस्तावेज भी आपको रखना होगा जिसमें सही जानकारी हो चाहे वह पैन कार्ड हो ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड हो या राशन कार्ड भी हो सकता है।
  • यह प्रक्रिया होने के बाद आप 15 दिन के अंदर नया आधार कार्ड प्राप्त कर सकतें हैं।